---विज्ञापन---

पंजाब

पंजाब में नशे और हथियारों की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की हेरोइन और 13 पिस्तौल किए पुलिस ने बरामद

Punjab Police Recovered Heroin Worth Crores 13 Pistols: पंजाब पुलिस ने नशा तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया ।

Author Edited By : Swati Pandey Updated: Dec 12, 2023 19:25

Punjab Police Recovered Heroin Worth Crores 13 Pistols: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों पर नशे के विरुद्ध शुरु की गई मुहिम के दौरान पंजाब पुलिस ने नशा तस्करी के नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 3 किलो हेरोइन और 9 लाख रुपए की ड्रगमनी मिली है।  पुलिस कमिश्नर अमृतसर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान अमृतसर, लोहगढ़ के विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की, अमृतसर के गांव होशियार नगर के निवासी रशपाल सिंह, गौरव उर्फ काली और दुरग्याना आबादी, अमृतसर के निवासी साहिल कुमार  के तौर पर हुई है। हेरोइन बरामद करने के अलावा पुलिस टीमों ने उनकी इन्नौवा कार (पी.बी. 11ए.एक्स.7843) को भी जब्त किया है, जिसमें वह हेरोइन की खेप सप्लाई करने जा रहे थे।

गिरोह का प्रमुख मैंबर गिरफ्तार

सीपी अमृतसर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि इस तस्करी गिरोह के एक प्रमुख मैंबर को अमृतसर के गांव भैणी के क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अमृतपाल सिंह उर्फ कालू (28) निवासी गांव भुल्लर जिला तरनतारन के तौर पर हुई है। गिरफ्तार मुलजिम अलग-अलग जिलों में एनडीपीएस एक्ट और मार-पीट से सम्बन्धित कम से कम आठ आपराधिक मामलों में शामिल था। पुलिस टीम द्वारा उसके पास से 32 बोर के 13 पिस्तौलें और 26 मैगजीनों समेत दो जिंदा कारतूस बरामद करने के अलावा उसकी हुंडयी आई-20 कार भी जब्त की गई है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़े: बीजेपी ने MP में खेला ‘यादव कार्ड’, अब बिहार में भी सियासी पारा हुआ गर्म; सबकी नजर 2024 पर

पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना

सीपी गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पंजाब में आपराधिक तत्वों को सप्लाई करने के लिए मध्य प्रदेश से गैर- कानूनी हथियारों की तस्करी किए जाने सम्बन्धी मिली गुप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए डीसीपी इन्वेस्टिगेशन हरप्रीत सिंह मंडेर और एडीसीपी सिटी-2 प्रभजोत सिंह विर्क, एसीपी वैस्ट कमलजीत सिंह औलख के नेतृत्व में सीआईए-2 की पुलिस टीम ने विशेष मुहिम चलाकर गांव भैणी, थाना छेहरटा, अमृतसर से उक्त मुलजिम को काबू कर लिया।

पिस्तौल को 35,000 से 50,000 तक में बेचता

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किए गए मुलजिम ने खुलासा किया कि वह मध्य प्रदेश से 35,000 रुपए में एक पिस्तौल खरीद कर पंजाब में 50,000 रुपए में बेचता था। उन्होंने आगे बताया कि पुलिस टीमों द्वारा इस पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने, हथियारों की खरीद और सप्लाई की श्रृंखला को तोडऩे के लिए जांच जारी है। इस मामले की एफआईआर नं. 273 तारीख़ 10-12-2023 को शस्त्र अधिनियम की धारा 25/54/59 के अंतर्गत थाना छेहरटा, अमृतसर में मामला दर्ज किया गया है।

First published on: Dec 12, 2023 07:24 PM

संबंधित खबरें