Nashamukt Punjab, पठानकोट: पंजाब सरकार और पुलिस दोनों ही राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए एडी-चोटी का दम लगा रहा हैं। ऐसे में पुलिस को प्रदेश की कक्षा 8वीं की छात्रा का मजबूत साथ मिला है। नशा मुक्त मुहिम को लेकर छात्रा ने ऐसा जज्बां दिखाया कि पुलिस वालों ने उस लड़की को सेल्यूट किया। इतना ही नहीं पठानकोट पुलिस विभाग की एसएचओ ने तो छात्रा को अपनी कुर्सी पर ही बैठा दिया। पठानकोट पुलिस विभाग की एसएचओ हरप्रीत कौर बाजवा ने कहा कि इस बच्ची में बहुत ही आत्मविश्वास भरा है। निजी स्कूल की 8वीं की छात्रा सुगंधि का नशे के खिलाफ जंग छेड़ने का जज्बा देखने लायक है। एसएचओ सहिबा ने आगे बताया कि बटाला की रहने वाली सुगंधि पुलिस अधिकारी बनना चाहती हैं और राज्य में फैल रहे नशे को जड़ से खत्म करना चाहती है।
यह भी पढ़ें: मान की न मानें बेईमान: बिजली चोरों ने इस तरकीब से लगाया PSPCL को 1600 करोड़ का चूना; नहीं काम आ रही मुफ्त की…
लेखन प्रतियोगिता में दिखा छात्रा का जज्बां
दरअसल, पठानकोट पुलिस विभाग की तरफ से क्षेत्र के सभी स्कूलों में नशा मुक्त मुहिम के तहत निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें सभी बच्चों को ‘नशा मुक्त समाज’ विषय पर निबंध लिखना था। इस प्रतियोगिता में निजी स्कूल की 8वीं की छात्रा सुगंधि ने पहला स्थान हासिल किया है। प्रतियोगिता के बाद छात्रा से उसका लक्ष्य पूछा गया। जिसके जवाब में छात्रा ने कहा कि वो बड़ी होकर पुलिस अफसर बनेगी और पंजाब से नशे को जड़ से खत्म करेंगी। बस फिर क्या था, इस बात पर एसएचओ हरप्रीत कौर ने छात्रा को थाने में बुलाया और सल्यूट करते हुए उसे अपनी कुर्सी पर बैठाया।
एक दिन के लिए SHO बनी छात्रा
एसएचओ हरप्रीत कौर ने सिर्फ नाम के लिए छात्रा को अपनी कुर्सी पर नहीं बैठाया था, बल्कि उसे पूरे एक दिन के लिए एसएचओ बनाया था। एसएचओ ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि छात्रा पुलिस अफसर बनना चाहती थी। एसएचओ ने ऐसा करते हुए कहा कि इस छोटे से कदम से लड़की में पुलिस अफसर बनने को लेकर आत्मविश्वास बढ़ेगा। हमारे पुलिस अधिकारियों ने भी छात्रा को नशा तस्करों से निपटने के कई तरीके बताए हैं, साथ ही ये भी बताया है कि पुलिस विभाग में उसे किन चुनौतियों का सामना करना होगा। वहीं, एसएसपी हरकमल प्रीत सिंह खख ने छात्रा को उसके जज्बे के लिए काफी सराहा और उसे भविष्य के शुभकामनाएं दीं।