Food Poisoning Case: पंजाब के संगरूर उस वक्त हडकंप मच गया जब धीरे- धीरे बीस छात्र बेहोश लगने लगे। दरअसल मामला मेटोरियस स्कूल का है। जहां हॉस्टल की मेस में छात्रों की खाना खाने के बाद अचानक से तबियत बिगड़ने लगी। छात्रों की गंभीर हालत देखते हुए आनन- फानन में सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने फूड पॉइजनिंग की पुष्टि की है। फिलहाल 16 छात्रों की तबियत ठीक होने के बाद उन्हे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। और बाकी 4 की हालत स्थिर बताई जा रही है।
#UPDATE | The Principal of Meritorious School Sangrur has been suspended after 20 students of the school were admitted to a hospital last night after complaining of food poisoning. https://t.co/QFqrUtXprz
— ANI (@ANI) December 2, 2023
यह भी पढ़े:कमलनाथ के बधाईं पोस्टर पर भाजपा का तंज, हमें हकीकत मालूम है, दिल बहलाने का तरीका अच्छा…
4 छात्रों की हालत बेहद गंभीर
संगरूर के मेरिटोरियस स्कूल के हॉस्टल के मेस में खाना खाने के बाद के 20 छात्र बीमार पड़ गए। छात्रों की अचानक से बेहोश होने की खबर से पूरे विद्यालय परिसर में हडकंप मच गया। सभी छात्रों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। विद्यालय के शिक्षक ने छात्रों के परिजन को घटना की सूचना दी। डॉक्टर ने बच्चों के खाने में गड़बड़ी की आशंका जताई है। सभी बच्चे फूड़ पॉइजनिंग से पीड़ित है। फिलहाल 16 बच्चों को छुट्टी दे दी गई। चार छात्रों की हालत गंभीर है। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़े: MP में धारा 144 लागू, नियम तोड़ने वालों के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई
विद्यालय के प्रिंसिपल को किया निलंबित
विद्यालय के प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया गया है। पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि फूड़ प्वाइंजनिंग की शिकायत के बाद फूड़ सप्लाई के ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसका अनुबंध रद्द कर दिया गया है। इस और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
(Diazepam)