---विज्ञापन---

Punjab News: मान सरकार का गन कल्चर के खिलाफ बड़ा एक्शन, 813 आर्म्स लाइसेंस किए रद्द

Punjab News: पंजाब (Punjab) की मान सरकार ने राज्य में बढ़ रहे गन कल्चर (Gun Culture) के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। प्रदेश सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूरे पंजाब में 813 गन के लाइसेंस रद्द किए है। प्रदेश सरकार की ओर से कहा गया है कि अब तक 2000 से ज्यादा लाइसेंस रद्द […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Mar 12, 2023 12:35
Share :
Punjab News, CM Mann, Hindi News

Punjab News: पंजाब (Punjab) की मान सरकार ने राज्य में बढ़ रहे गन कल्चर (Gun Culture) के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। प्रदेश सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूरे पंजाब में 813 गन के लाइसेंस रद्द किए है। प्रदेश सरकार की ओर से कहा गया है कि अब तक 2000 से ज्यादा लाइसेंस रद्द किए जा चुके हैं।

इन जिलों में इतने लाइसेंस रद्द

जानकारी के मुताबिक पंजाब सरकार ने हाल ही में 813 हथियारों के लाइसेंस रद्द किए है। इनमें लुधियाना ग्रामीण के 87, शहीद भगत सिंह नगर के 48, गुरदासपुर के 10, फरीदकोट के 84, पठानकोट के 199, होशियापुर के 47, कपूरथला के 6, एसएएस कस्बा के 235, संगरूर के 16, अमतृसर आयुक्तालय के 27, जालंधर आयुक्त कार्यालय के 11 लाइसेंस रद्द किए हैं। इनके अलावा और भी जिलों में यह कार्रवाई हुई है।

---विज्ञापन---

अब तक सरकार ने की ये कार्रवाई

शासन की ओर से बताया गया है कि अब तक पंजाब की मान सरकार 2000 से ज्यादा आर्म्स लाइसेंस रद्द कर चुकी है। साथ ही सरकार ने हथियारों को लेकर नए नियम भी जारी किए हैं। इसके तहत अब पंजाब में सार्वजनिक समारोहों, धार्मिक स्थलों, विवाह समारोहों या दूसरे किन्हीं भी कार्यक्रमों में हथियारों को ले जाने या प्रदर्शित करने पर रोक है।

पंजाब में इतने लाख हैं हथियारों के लाइसेंस

सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से बताया गया है कि आदेश के बाद आगामी दिनों में अलग-अलग इलाकों में रैंडम चेकिंग की जाएगी। हिंसा और हथियारों के साथ महिमामंडन करने वालों पर पूरी तरह से प्रतिबंध होगा। एक सरकारी आंकड़े के अनुसार पंजाब में कुल 3 लाख 73 हजार 53 आर्म्स लाइसेंस है। पंजाब सरकार राज्य के इस गन कल्चर को खत्म करने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 12, 2023 12:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें