Punjab Haryana Water Politics: पंजाब और हरियाणा के बीच पानी विवाद को लेकर दिल्ली में राजनीति शुरू हो गई है। इस विवाद के चलते दिल्ली में जल आपूर्ति बाधित होने की आशंका है। इसे लेकर दिल्ली सरकार ने आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार की निंदा की है। दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश वर्मा का कहना है कि पंजाब सरकार दिल्ली में जल संकट पैदा करना चाहती है। वो गंदी राजनीति पर उतर आई है वहीं उन्होंने पंजाब सरकार पर हरियाणा ने भाखड़ा जलाशय से उसके कोटे का पानी नहीं देने का आरोप लगाया है। आइए जानते हैं किसने क्या बोला और क्या है पूरा मामला…
प्रवेश वर्मा का बयान
एक बार फिर से दिल्ली में पंजाब-हरियाणा पानी विवाद को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। दरअसल केंद्र की भाजपा सरकार पर आरोप है उसने पंजाब के साथ फिर धोखा किया है। ऐसे में कैबिनेट मंत्री डॉ बलबीर सिंह ने केंद्र की भाजपा सरकार को चेतावनी दी है। उनका कहना है कि पंजाब के हिस्से का 8500 क्यूसेक पानी केंद्र की भाजपा सरकार और राज्यों की भाजपा सरकार ने मिलकर छीनने की कोशिश की है। पंजाब पहले ही संताप भोग चुका है
#WATH | Chandigarh | On Delhi Minister Parvesh Verma’s tweet on water sharing issue with Punjab, Punjab Minister Balbir Singh says, “It is an absolute white lie. The Haryana, Delhi, and Rajasthan governments have taken their share of water. Only Punjab’s share is left now.… pic.twitter.com/znGVP7SdpB
— ANI (@ANI) May 1, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: आग की लपटों से जल रही दुकानें… हर तरफ धुंआ ही धुंआ, दिल्ली हाट में लगी आग का भयानक वीडियो आया सामने
सौरभ भारद्वाज का दिल्ली सरकार पर निशाना
आप नेता सौरभ भारद्वाज ने भी दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा- अब तो पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौता भी रद्द हो चुका है। केंद्र सरकार ने सिंधु नदी का सारा पानी रोक दिया है। पाकिस्तान में सूखा पद गया है। वो पाकिस्तान के हिस्से का पानी हरियाणा और दिल्ली को क्यों नहीं दे देते? पंजाब का ही पानी क्यों छीन रही है बीजेपी।
अब तो पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौता भी रद्द हो चुका है। केंद्र सरकार ने सिंधु नदी का सारा पानी रोक दिया है।पाकिस्तान में सूखा पड़ गया है ।
वो पाकिस्तान के हिस्से का पानी हरियाणा और दिल्ली को क्यों नहीं दे देते?
गुंडागर्दी करके पंजाब का ही पानी क्यों छीन रही है बीजेपी सरकार…
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) May 1, 2025
बीजेपी की सरकार गुंडागर्दी करके पंजाब के हिस्से का पानी छीन रही है। अब दिल्ली में इनकी चार इंजन की सरकार है। फिर भी इनसे सरकार नहीं चल रही है। अभी भी ये हमें गाली दे रहे हैं। पूरी दिल्ली में सीवर ओवरफ्लो हो रहे हैं, वो क्या हमने किया है। पूरी दिल्ली में गंदा पानी आ रहा है, वो क्या हमने किया है, पूरी दिल्ली में बिजली जा रही है, वो क्या हमने किया है। सरकार नहीं चल रही है तो इस्तीफा दे दो। बहानेबाजी मत करो।
जब केंद्र सरकार ने सिंधु जल संधि को रोक कर पूरे पाकिस्तान का पानी रोक दिया है तो भारत के पास पानी ही पानी है, उसमें से 1% पानी भी अगर भारत सरकार दिल्ली को दे देती है तो दिल्ली की पानी की समस्या दूर हो जाएगी। जब हम कहते थे कि हरियाणा से पानी नहीं आ रहा है तो भाजपा और उपराज्यपाल… pic.twitter.com/odkUi1VfkG
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) May 1, 2025
धोखा बर्दाश्त नहीं करेगा पंजाब
बलबीर सिंह ने कहा कि पंजाब के बीजेपी लीडर इस मुद्दे पर अपना स्टैंड स्पष्ट करें और कांग्रेस के नेताओं को भी इस मुद्दे पर अपना स्टैंड स्पष्ट करना होगा। बीजेपी पंजाब को फिर से काले दौर की तरफ लेकर जा रही है। न तो पंजाबी किसी के साथ धोखा करते हैं और ना ही खुद के साथ धोखा बर्दाश्त करते हैं। उन्होंने कहा कि सभी पंजाबियों को पानी के लिए एकजुट होने के जरूरत है जिससे पता चले कि हम अपने हक के लिए लड़ेंगे और अपने हक का पानी छीनने नहीं देंगे।
‘आप’ का बीजेपी पर निशाना
इस मुद्दे पर सियासत गर्माती नजर आ रही है। ‘आप’ प्रधान अमन अरोड़ा ने बीजेपी प्रधान सुनील जाखड़ को लिखा पत्र कि केंद्र और हरियाणा द्वारा पंजाब के पानी का हक मारने पर आप चुप क्यों हैं। आप पंजाब की मिट्टी के बेटे हो क्या आप की पंजाब की जनता के लिए कोई जवाबदेही नहीं ? वहीं शिरोमणि अकाली दल ने भी पानी के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी पर हमला किया। अकाली दल के चीफ स्पोक्समैन अर्शदीप कलेर ने कहा भगवंत मान जी, क्या आप वाकई पंजाब का पानी बचाने की कोशिश कर रहे हैं या फिर सिर्फ दिखावा कर रहे हैं? कृपया हरियाणा के मुख्यमंत्री के उन आरोपों पर स्पष्टीकरण दें कि आपने फोन पर पानी देने का वादा किया था? अगर वह झूठ बोल रहे हैं तो कृपया सबूतों के साथ उनका पर्दाफाश करें और कानूनी कार्रवाई करें।
यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में मानसून पर ताजा अपडेट, जानें स्काईमेट की भविष्यवाणी, कब तक सुकून?
अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने क्या कहा?
इस मुद्दे पर शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब के पानी को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने लिखा कि हाल ही में भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड की बैठक में भाजपा शासित हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली ने पंजाब के खिलाफ एक गुट बना लिया है, ताकि भाखड़ा बांध से पंजाब को मिलने वाले पानी के वैध हिस्से को छीना जा सके।
The @BJP4India-led Central Government has crossed all limits by forcing BBMB to release 8,500 cusecs of Punjab’s water to Haryana. This is nothing short of an unconstitutional act of daylight robbery. @RavneetBittu @NayabSainiBJP @sunilkjakhar @AAPPunjab pic.twitter.com/qr9Apxdsqu
— Malvinder Singh Kang (@kang_malvinder) May 1, 2025
पंजाब के संसाधनों की यह अभूतपूर्व लूट और बदमाशी राज्य के किसानों के खिलाफ एक बदला लेने वाली चाल है और अगर इसे जड़ से खत्म नहीं किया गया तो यह किसानों के साथ-साथ हमारी कृषि अर्थव्यवस्था को भी नष्ट कर देगी। मुख्यमंत्री @BhagwantMann हरियाणा के सीएम को आश्वासन देकर दोहरा खेल खेल रहे हैं कि वे राज्य को अतिरिक्त पानी देंगे, जबकि वे मीडिया के शोर मचा रहे हैं।
प्रवेश साहिब सिंह का भी फूटा गुस्सा
प्रवेश साहिब सिंह भी ट्वीट कर लिखा- पंजाब सरकार हरियाणा और दिल्ली का पानी रोककर गंदी राजनीति पर उतर आई है। दिल्ली में हारने के बाद अब दिल्ली में जल संकट पैदा करना चाहते हैं।
पंजाब सरकार हरियाणा और दिल्ली का पानी रोककर गंदी राजनीति पर उतर आई है ।
दिल्ली में हारने के बाद अब दिल्ली में जल संकट पैदा करना चाहते हैं ।
हम दिल्ली में साफ़ और हर घर में पानी देने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं और अब पंजाब सरकार दिल्ली की जनता से ऐसे बदला लेना चाहती है । बंद…— Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) May 1, 2025
हम दिल्ली में साफ और हर घर में पानी देने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं और अब पंजाब सरकार दिल्ली की जनता से ऐसे बदला लेना चाहती है। बंद करो ये गंदी राजनीति वरना पंजाब से भी जाओगे।
यह भी पढ़ें: LPG सिलेंडर के दाम आज इतने रुपये गिरे, जानें दिल्ली से चेन्नई तक नए रेट क्या?