Punjab CM Bhagwant Mann Targets Akali Dal: पंजाब में 10 जुलाई को जालंधर वेस्ट विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने वाले हैं। इस उप-चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। हाल ही में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने शिरोमणि अकाली दल की दुर्दशा पर चुटकी लेते हुए कहा कि यह विडंबना है कि अकाली दल के सुप्रीमो सुखबीर सिंह बादल अपनी ही पार्टी के प्रत्याशी के खिलाफ प्रचार करेंगे। इसके साथ ही सीएम मान ने कहा कि सत्ता के भूखे अकाली के नेताओं का कोई स्टैंड नहीं है।
ਲੋਕਤੰਤਰ ਦਾ ਕਤਲ ਕਰਨ ਵਾਲੀ ਮੋਦੀ ਸਰਕਾਰ ਜਾਂਚ ਏਜੰਸੀਆਂ ਦੀ ਦੁਰਵਰਤੋਂ ਕਰ ਰਹੀ ਹੈ… ਅਰਵਿੰਦ ਕੇਜਰੀਵਾਲ ਜੀ ਨੂੰ ਸੁਪਰੀਮ ਕੋਰਟ ਦੀ ਸੁਣਵਾਈ ਤੋਂ ਠੀਕ ਪਹਿਲਾਂ CBI ਵਲੋਂ ਗ੍ਰਿਫ਼ਤਾਰ ਕਰਨਾ ਇਸ ਵੱਲ ਸਿੱਧਾ ਇਸ਼ਾਰਾ ਹੈ..ਅਰਵਿੰਦ ਕੇਜਰੀਵਾਲ ਜੀ ਦੀ ਗ੍ਰਿਫ਼ਤਾਰੀ ਦੇ ਵਿਰੋਧ ਵਿੱਚ ਅੱਜ ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਦੇ ਸਾਰੇ ਸੰਸਦ ਮੈਂਬਰਾਂ ਨੇ ਸੰਸਦ ‘ਚ ਇਸ… pic.twitter.com/vy3Th2Ijzb
---विज्ञापन---— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) June 27, 2024
सीएम मान ने ली अकाली दल पर चुटकी
शिरोमणि अकाली दल के आपसी मतभेद पर चुटकी लेते हुए सीएम मान ने कहा कि अकाली दल इन दिनों बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहा है। ऐसा इसलिए है क्योंकि अकाली दल के नेता आपस में ही सत्ता के लिए झगड़ रहे हैं। इसके अलावा पार्टी के पास अपनी कोई विचारधारा नहीं है। इस पार्टी के नेताओं में सत्ता की भूख है और इनका कोई स्टैंड नहीं है। सीएम मान ने कहा कि ये नेता केवल बेशर्मी से अपने निहित राजनीतिक हितों के लिए काम करते रहे हैं। इन्हें पंजाब और उसके लोगों की कोई चिंता नहीं है।
यह भी पढ़ें: पंजाब के परिवहन मंत्री की चेतावनी, यात्रियों को परेशान न करें ड्राइवर-कंडक्टर, वरना कार्रवाई तय
सीएम भगवंत मान का बयान
सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब की इस पुरानी पार्टी की दयनीय स्थिति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जालंधर उपचुनाव में पार्टी सुप्रीमो अकाली दल के चुनाव चिन्ह वाले प्रत्याशी के लिए प्रचार नहीं करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि अकाली दल का चुनाव चिन्ह ‘तराजू’ है, जो किसी और उम्मीदवार के पास है जबकि सुखबीर सिंह बादल किसी और व्यक्ति के लिए प्रचार करेंगे। सीएम मान ने यह भी कहा कि ये नेता पंजाब के लोगों को हल्के में ले रहे हैं और यह बात किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।