---विज्ञापन---

PhD Sabzi Wala: पंजाबी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर को क्यों छोड़नी पड़ी नौकरी, बेचने लगा सब्जियां?

PhD Sabzi Wala Video Viral: 4 विषयों में मास्टर्स और PHD करने वाला आज सब्जी की रेहड़ी लगाने को मजबूर है। उसका वीडियो भी वायरल हो रहा है, जानें क्यों?

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Jan 1, 2024 13:09
Share :
PhD Sabzi Wala
PhD Sabzi Wala

PhD Sabzi Wala Video Viral: सोशल मीडिया पर एक सब्जी वाले का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। यह सब्जी वाला PHD डिग्री होल्डर है, जो पंजाबी यूनिवर्सिटी का प्रोफेसर भी रह चुका है, लेकिन नौकरी छोड़कर इन दिनों पर रेहड़ी पर सब्जी बेचने को मजबूर है। 4 विषयों में MA और PHD कर चुका यह सब्जी वाला पंजाब के अमृतसर जिले का रहने वाला है। इसका नाम डॉ. संदीप सिंह है और पटियाला में सब्जी बेचने का काम करता है। इसने अपनी रेहड़ी का नाम ही PhD Sabzi Wala रखा हुआ है। लोगों ने इस सब्जी वाले की कहानी सुनकर उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया।


दूसरी नौकरी नहीं मिली तो बेचने लगे सब्जी

---विज्ञापन---

39 साल के संदीप सिंह ने 2017 में लॉ सब्जेक्ट में PHD की थी। वह पंजाबी, जर्नलिज्म, राजनीति विज्ञान समेत 4 विषयों में MA भी कर चुका है। करीब 11 वर्षों तक उसने पंजाबी विश्वविद्यालय के कानून विभाग में बतौर प्रोफेसर पढ़ाया, लेकिन नौकरी छोड़ दी, क्योंकि एक तो सैलरी कम मिलती थी। दूसरा हर महीने सैलरी कट जाती थी और समय पर भी नहीं मिलती थी, इससे उसके लिए घर चलाना मुश्किल हो रहा था। उसने दूसरी नौकरी की तलाश भी की, लेकिन सफलता नहीं मिली। सरकार भी नौकरी दिलाने में असमर्थ है। ऐसे में जब सरकार और प्रशासन कुछ नहीं कर पाई तो वह सब्जी बेचने लगा।

यह भी पढ़ें: Loksabha Election 2024: I.N.D.I.A गठबंधन के लिए सीट शेयरिंग की राह 6 राज्यों में आसान नहीं

---विज्ञापन---

हिम्मत नहीं हारेंगे, कहते- वक्त एक नहीं रहता

संदीप सिंह बताते हैं कि घर तो चलाना ही है। नौकरी नहीं तो कुछ काम करना ही पड़ेगा, लेकिन ऐसी नौकरी का क्या फायदा, जिससे जरूरतें ही पूरी न हो सकें। सरकार को नौकरी क्वालिफिकेशन के हिसाब से देनी चाहिए, लेकिन पढ़ाई जरूरी करनी चाहिए। इस मामले में कोई समझौता न करें, क्योंकि पढ़ाई ने मुझे बहुत कुछ दिया है। मैंने अपने स्टूडेंट्स को भी यही सिखाया कि पढ़ाई पूरी करो। चाहे कुछ हो जाए, कदम पीछे नहीं हटाने। अगर बुरे दिन हैं तो अच्छे दिन भी जाएंगे। अभी B.LIB कर रहा हूं। अपना ट्यूशन सेंटर खोलना चाहता हूं। सेविंग शुरू कर दी है, नौकरी नहीं तो क्या, अपनी ट्यूशन सेंटर चलाऊंगा।

यह भी पढ़ें: नए साल पर जोधपुर पुलिस की अनूठी पहल, दूध पिलाकर दिन की शुरुआत, बाल्टी-केतली लेकर लाइन में दिखे लोग

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Jan 01, 2024 01:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें