पंजाब जेल में हाई-प्रोफाइल हत्या के मामलों, जबरन वसूली, हथियारों की तस्करी और एनडीपीएस अधिनियम समेत कुल 128 आपराधिक मामलों में शामिल कुख्यात गैंगस्टर जगदीप सिंह उर्फ जग्गू भगवानपुरिया को असम की सिलचर जेल में ट्रांसफर किया गया है। रविवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) अधिकारियों ने ये जानकारी दी है।
भगवानपुरिया के पास जेल में मिला मोबाइल फोन, पंजाब पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन
बता दें भगवानपुरिया पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का भी आरोपी है। पंजाब, हरियाणा और आसपास के कई राज्यों में उसका आपराधिक नेटवर्क फैला हुआ है। वह मुख्य रूप से हेरोइन, अफीम, साइकोट्रोपिक पदार्थों और अवैध हथियारों की तस्करी करता है। बताया जा रहा है कि जेल में बंद होने के बावजूद वह अपने गौरखधंधे चला रहा था। जेल में उसके पास मोबाइल फोन था।
Gangster Jagdeep Singh alias #JagguBhagwanpuria has been shifted from Bathinda jail to Central Jail Silchar, Assam. He is involved in 128 cases including high profile murder cases, Extortion, Arms Act & 12 cases under NDPS Act. He is also an accused in #SidhuMooseWala murder case pic.twitter.com/WTvYHrXcTn
— Nikhil Choudhary (@NikhilCh_) March 23, 2025
---विज्ञापन---
कौन है कुख्यात गैंगस्टर जगदीप सिंह उर्फ जग्गू भगवानपुरिया?
जानकारी के अनुसार भगवानपुरिया पंजाब के गुरदासपुर का रहने वाला है। पुलिस चार्जशीट के अनुसार उसके गुर्गे कनाडा, अमेरिका और पाकिस्तान में भी सक्रिय हैं। वह पूर्व कबड्डी खिलाड़ी है। पहले वह छोटी-मोटी लूटपाट करता था। बाद में सुपारी किलर बन गया। इसके बाद ड्रग्स और हथियार तस्करी करने लगा। पहले वह गोल्डी बराड़, लॉरेंस बिश्नोई के साथ काम करता था। लेकिन किसी बात पर इनकी अनबन हो गई और अब भगवानपुरिया अकेले काम करता है। बता दें भगवानपुरिया के अलावा दो अन्य हाई-प्रोफाइल ड्रग तस्कर अक्षय छाबड़ा और जसपाल गोल्डी को भी पंजाब से असम जेल में ट्रांसफर किया गया है।
ये भी पढ़ें: स्वयंभू पादरी बजिंदर सिंह का चौंकाने वाला CCTV वीडियो वायरल, शख्स और महिला के साथ मारपीट