---विज्ञापन---

पंजाब

Punjab News: लकड़ियों से भरी ट्रॉली में घुसी कार, चार लोगों की मौत, दिल्ली से आ रहे थे

Muktsar Sahib Road Accident, मुक्तसर साहिब: पंजाब के मुक्तसर साहिब जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है, वहीं एक व्यक्ति गंभीर से घायल हो गया है। घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। ये हादसा मुक्तसर साहिब जिले के लंबी इलाके में शनिवार […]

Author Published By : Pooja Mishra Updated: Sep 17, 2023 12:25

Muktsar Sahib Road Accident, मुक्तसर साहिब: पंजाब के मुक्तसर साहिब जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है, वहीं एक व्यक्ति गंभीर से घायल हो गया है। घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। ये हादसा मुक्तसर साहिब जिले के लंबी इलाके में शनिवार की रात करीब साढ़े 12 बजे हुआ।

दिल्ली से मलोट आ रहे थे

जानकारी के अनुसार ये हादसा तब हुआ जब एक कार में 5 लोग सवार हो कर दिल्ली से मलोट जा रहे थे। जब कार लंबी तहसील के पास पहुंची तो अचानक उनकी गाड़ी के सामने से लकड़ियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली आ गई। जिससे कार कंट्रोल के बाहर हो गई और जा कर सीधे ट्रॉली से टकरा गई। इस दौरान कार में बैठे 5 लोगों में से 4 की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: गुरदासपुर में दर्दनाक हादसा, टक्कर के बाद पति-पत्नी को कई मीटर तक घसीटकर ले गई बुलैरो, दोनों की मौत

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं, मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिद्दड़बाहा के सिविल अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि हादसे में मलोट निवासी मीतू , हरबीर सिंह पुत्र रामदेव, अरविंद और दिल्ली के रहने वाले अरविंद की मौत हो गई। घायल व्यक्ति मदन को प्रथमिक उचपार के बाद गंभीर हालत को फरीदकोट रेफर कर दिया गया है।

---विज्ञापन---

First published on: Sep 17, 2023 12:23 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.