Pakistan News: आतंकवादी और खालिस्तान कमांडो फोर्स (केसीएफ) के प्रमुख परमजीत सिंह पंजवार उर्फ मलिक सरदार सिंह की शनिवार सुबह पाकिस्तान में हत्या कर दी गई है। बताया गया है कि लाहौर के जौहर टाउन में दो अज्ञात बंदूकधारियों ने उस पर फायरिंग कर दी।
सुबह टहलने के लिए निकला था परमजीत
जानकारी के मुताबिक जौहर कस्बे में सनफ्लावर सोसाइटी में उसके घर के पास सुबह करीब 6 बजे बाइक पर सवार दो अज्ञात लोग पहुंचे। तभी अपने गनर के साथ टहलने निकले परमजीत पर दोनों ने हमला कर दिया। गोलीबारी में परमजीत का गनर भी घायल हुआ है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पंजाब के तरण तारन में हुआ था जन्म
भारतीय पंजाब में ड्रोन के माध्यम से नशीली दवाओं और हथियारों की तस्करी में शामिल परमजीत का जन्म तरन तारन के पास पंजवार गांव में हुआ था। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि वह 1986 में अपने चचेरे भाई लाभ सिंह के साथ केसीएफ में शामिल हुआ था। बताया गया है कि इससे पहले वह सोहल में एक केंद्रीय सहकारी बैंक में काम करता था।
भाई की मौत के बाद संभाली कमान
वर्ष 1990 में भारतीय सुरक्षा बलों ने लाभ सिंह को ढेर कर दिया था। इसके बाद पंजवार ने केसीएफ की कमान संभाली और पाकिस्तान चला गया। पाकिस्तान की ओर से शरण दिए जाने पर उसे सर्वाधिक वांछित आतंकवादियों की सूची में शीर्ष पर रखा गया था। सूत्रों के मुताबिक पंजवार ने हथियारों और हेरोइन की तस्करी से पैसे जुटाकर केसीएफ चलाया।