(विशाल, मोगा) पंजाब के जालंधर में जो तीन लोगों की हत्या हुई है, उसमें प्रॉपर्टी विवाद सामने आया है। यहां के टावर एन्क्लेव फेस-3 में आरोपी ने 7 गोलियां मारकर वारदात को अंजाम दिया। 30 साल के आरोपी ने अपने सिक्योरिटी गार्ड पिता, मां और भाई को मौत के घाट उतार दिया। उसने वारदात में 12 बोर की डबल और सिंगल बैरल बंदूक का यूज किया।
थाने जाकर बोला-3 लोगों का मर्डर करके आया हूं
आरोपी हरप्रीत ने अपने पिता जगबीर सिंह, मां अमृतपाल कौर और भाई गगनदीप सिंह की जान ली। लांबड़ा थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। करतारपुर के डीएसपी बलबीर सिंह ने बताया कि उसने वीरवार दोपहर को ढाई बजे वारदात की। मर्डर के बाद आरोपी मूवी देखने गया और बाद में थाने में आकर सरेंडर कर दिया।
यह भी पढ़ें-कानपुर में Double Murder; बुजुर्ग और बेटे की लिव इन पार्टनर की हत्या, पोते-पोतियों ने चाकुओं से गोदकर ली जान
पुलिस को बताया कि उसने 3 मर्डर किए हैं। शव घर में पड़े हैं। जिसके बाद पुलिस ने उसे काबू किया और मौके पर पहुंची। पुलिस को तीनों शव खून से लथपथ मिले। मौके से दो लाइसेंसी हथियार जब्त किए गए हैं। मृतक जगबीर के भाई रघुवीर सिंह ने बताया कि हरप्रीत से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद था। वह गालीगलौज करता था। मकान पर कब्जे की नीयत थी।
पिता पर दागीं 5 गोलियां, मां को गर्दन पर मारी
उसका घर बैकसाइड है, जहां पत्नी और 2 बच्चों के साथ रहता था। जगबीर अपनी फैमिली के साथ अमृतसर के अजनाला में रहता था। वे दोनों भाई साथ रहना चाहते थे, जिसके बाद यहां घर बनवाया था। बाद में गार्ड की नौकरी शुरू की। मर्डर की सूचना के बाद लोगों की भीड़ घर के बाहर लग गई।
पुलिस के बड़े अधिकारी देर रात तक जांच करते रहे। थाना लांबड़ा के एसएचओ अमन सैनी, जालंधर देहात पुलिस के एसएसपी मुखविंदर सिंह भुल्लर मौके पर डटे रहे। हरप्रीत ने पिता को 5 गोलियां विभिन्न हिस्सों में मारीं। मां और भाई को गर्दन में एक-एक गोली मारी।