Punjab News: जालंधर शहर में देर रात पेप चौक के पास लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। लुटेरों ने सैलून से घर जा रहे शादाब नामक युवक को टारगेट किया। बदमाशों ने पहले अपनी बोलेरो गाड़ी से शादाब की गाड़ी को टक्कर मारी। जब युवक कार से बाहर निकला तो उस पर 3 बदमाशों ने तेज धारदार हथियारों से हमला कर दिया।
इसके बाद हमलावर शादाब के गले से सोने की चेन और कार में रखा 20 हजार रुपए कैश लूट कर फरार हो गए। लोगों ने उसे सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। घायल शादाब के भाई शाहरुख ने बताया कि पीड़ित सूर्या एनक्लेव के साथ गुरु गोबिंद सिंह एनक्लेव की मेन मार्केट में अपना सैलून चलाता है। रात को काम खत्म होने के बाद वह घर लौट रहा था कि हमला हो गया।
पुलिस बोली- एक्सीडेंट का मामला
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची रामामंडी पुलिस से जब वारदात के बारे में पूछा गया तो सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार ने कहा कि मामला एक्सीडेंट का है। कार को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी है। कार में सवार युवक अस्पताल में भर्ती है, जबकि परिजनों ने पुलिस को लूट की सूचना दी है। परिजन कह रहे हैं कि लूट हुई है। पुलिस का कहना है कि घायल युवक के बयान लेने के बाद ही बता सकते हैं कि मामला लूट का है या एक्सीडेंट।
सैलून से ही पीछे लग गए थे लुटेरे
पीड़ित शादाब के बड़े भाई शाहरुख ने बताया कि लुटेरे सैलून से ही उसके पीछे लग गए थे। गाड़ी में 5 से 6 युवक थे। पेप चौक पर कार को टक्कर मारने के बाद 3 युवकों ने शादाब से मारपीट भी की। लुटेरे वारदात को अंजाम देने के बाद पुलिस के पहुंचने तक मौके से फरार हो गए। हालांकि शादाब ने पुलिस को टक्कर मारने वाली बोलेरो गाड़ी का नंबर बताया है। गाड़ी नंबर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।