---विज्ञापन---

‘पंजाब के आर्थिक विकास की रीढ़ है सहकारिता विभाग’, समारोह में बोले वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा

Punjab Finance Minister Harpal Singh Cheema: पंजबा के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने सहकारिता विभाग को राज्य के आर्थिक विकास की रीढ़ बताया है।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Nov 21, 2024 18:00
Share :
Punjab Finance Minister Harpal Singh Cheema (1)

Punjab Finance Minister Harpal Singh Cheema: पंजबा की भगवंत मान सरकार प्रदेश के विकास के लिए हर एक सेक्टर को आगे बढ़ाने पर काम कर रही है। इसके अलावा राज्य सरकार पंजाब को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए कई जरुरी कमद उठाए हैं। हाल ही में प्रदेश के वित्त, योजना, आबकारी एवं कराधान मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने टैगोर भवन में आयोजित 71वें अखिल भारतीय सहकारिता के सपामन समारोह में राज्य के सहकारिता विभाग को पंजाब के आर्थिक विकास की रीढ़ बताया है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से सहकारिता आंदोलन को मजबूत करने और इसकी पूंजी का विस्तार के लिए सहकारिता विभाग को पूरा सहयोग दिया जा रहा है।

‘फुलकारी’ का शुभारंभ

इस दौरान वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने सहकारिता विभाग की तरफ से तैयार किए गए वेब पोर्टल ‘फुलकारी’ का शुभारंभ भी किया। उन्होंने कहा कि इस पोर्टल का उद्देश्य प्रदेश में महिला कारीगरों द्वारा तैयार किए गए प्रोडक्ट्स को ग्लोबल लेवल पर बेचने का मौका देना है। इस दौरान वित्त मंत्री ने बताया कि शुगरफैड को पिछले दो सालों में एक संपन्न संस्था में तब्दील किया गया है, जो 2022 में 400 करोड़ रुपये के कर्ज में दबा हुआ था।

यह भी पढ़ें: पंजाब की मंडियों से 26 नवंबर तक उठाओ धान, राज्य सरकार ने एजेंसियों को दिया अल्टीमेटम

वित्त मंत्री चीमा का बयान

इस मौके पर वित्त मंत्री चीमा ने मिल्कफेड को देश के टॉप 3 मिल्क प्रोडक्ट एजेंसियों में से एक बताया। उन्होंने कहा कि मिल्कफेड ने वित्तीय वर्ष 2023-2024 के दौरान रोजाना 31 लाख लीटर दूध खरीद कर एक कीर्तिमान स्थापित किया है। इसके अलावा उन्होंने वेरका कैटल फीड प्लांट, घनिया के बांगर में 50 एमटीपीडी बाई-पास प्रोटीन प्लांट और गुरु अंगद देव पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, लुधियाना में 50,000 एलपीडी तक की क्षमता वाली किण्वित दूध प्रसंस्करण और पैकेजिंग इकाई के चालू होने का भी जिक्र किया। इस मौके पर उन्होंने वेरका के नए प्रोक्टड का अनावरण किया, इसमें गाय के घी, शुगर-फ्री खीर, शुगर-फ्री मिल्क केक और शुगर-फ्री प्रोटीन शामिल हैं।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Nov 21, 2024 04:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें