Sanjay Singh ED Raid Political Reaction: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के दिल्ली स्थित घर पर बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय यानी ED का रेड पड़ी है। संजय सिंह के घर पर ED की ये छापेमारी दिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर है। ईडी अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में राज्यसभा सांसद संजय सिंह के अलावा कई ओर लोगों के घर ED ने छापा मारा है। संजय सिंह के घर पर ED की इस छापेमारी को लेकर राजधानी दिल्ली में सियासत गरमा गई है। ED की इस रेड को लेकर लगातार राजनीतिक प्रतिक्रिएं सामने आ रही हैं।
छापेमारी पर सौरभ भारद्वाज की प्रतिक्रिया
ईडी की इस रेड को लेकर ‘आप’ की प्रतिक्रिया सामने आई है। आप का कहना है कि भाजपा को ये साफ दिख रहा है कि 2024 का चुनाव वो हार रही हैं, इसलिए वो ये सब काम कर रही है। इस पर सबसे पहली प्रतिक्रिया दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज की सामने आई। ED की इस छापेमारी को लेकर सौरभ ने कहा कि एक ऐसा फर्जी घोटाला है, जिसकी जांच पिछले 15 महीने से चल रही है। अब तक घोटाला को लेकर ED और CBI कम से कम 1000 ठिकानों पर छापेमारी की। लेकिन कहीं से उन्हेंन कुछ भी नहीं मिला।
#WATCH | On ED raids at the residence of AAP MP Sanjay Singh, Delhi Minister and AAP leader Saurabh Bharadwaj says, "This is such a fictitious scam in which investigation is going on for the last 15 months… ED and CBI have conducted raids in at least 1000 places but not even Rs… pic.twitter.com/Z65oqFDugf
— ANI (@ANI) October 4, 2023
---विज्ञापन---
छापेमारी पर भड़की आम आदमी पार्टी
पार्टी की प्रवक्ता रीना गुप्ता ने इस रेड पर सवाल उठाते हुए कहा कि, संजय सिंह के घर पर ED की ये रेड इसलिए पड़ी है क्योंकि वो हमेशा सरकार से अडानी के मुद्दे पर सवाल पूछते रहते हैं। केंद्रीय एजेंसियों को पहले भी छापेमारी के दौरान कुछ नहीं मिला था और आज भी कुछ नहीं मिलेगा।
यह भी पढ़ें: यात्रीगण कृप्या ध्यान दें! पंजाब में ट्रेन सफर करने में आज परेशानी होगी, ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरे
ये सिर्फ बदले कार्रवाई
वहीं, ED की इस कार्यवाही को लेकर संजय सिंह के पिता दिनेश सिंह ने कहा कि मणिपुर मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, लेकिन संजय सिंह पर कार्रवाई हो रही है, ये सिर्फ बदले कार्रवाई है। उन्होंने कहा पहले भी संजय को राज्यसभा से पूरे सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया गया था।