Drug Smugglers Ran Over Thar Head Constable, पटियाला: पंजाब में जितना ज्यादा पुलिस नशामुक्त मुहिम के तस्करों पर लगाम कस रही हैं, उतना ही ज्यादा पंजाब में नशा तस्करों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। ताजा मामला पटियाला में स्थित पातड़ां का है, जहां नशा तस्करों ने CIA स्टाफ समाना के हेड कांस्टेबल के ऊपर थार गाड़ी चढ़ा दी। इस वारदात में हेड कांस्टेबल का एक पैर और नाक टूट गई। अब तस्करों की इस मनमनी को आतंक न कहे तो क्या कहे।
ये है मामला
ये वारदात तब हुई जब पातड़ां में पुलिस ने नशा तस्करों को रोकने के लिए नाकाबंदी कर रखी थी। नाकाबंदी के मद्देनजर जब CIA स्टाफ समाना के हेड कांस्टेबल हरमनप्रीत सिंह चीमा ने नशा तस्करों की गाड़ी को रोकने की कोशिश की तो उन लोगों ने गाड़ी को भगाते हुए पहले तो कांस्टेबल को सीधी टक्कर मारी और मौके से फरार हो गए। गाड़ी की टक्कर लगने की वजह से हेड कांस्टेबल हुसनप्रीत सिंह चीमा की एक टांग और नाक टूट गई।
यह भी पढ़ें: मान की न मानें बेईमान: बिजली चोरों ने इस तरकीब से लगाया PSPCL को 1600 करोड़ का चूना; नहीं काम आ रही मुफ्त की…
आसपास मौजूद पुलिस वालों ने पहले तो घायल कांस्टेबल हरमनप्रीत को समाना अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पटियाला रेफर कर दिया गया।
घायल कांस्टेबल का बयान
पूछताछ के दौरान, घायल हुसनप्रीत सिंह चीमा ने बताया कि पातड़ां अनाज मंडी में वो 4 कांस्टेबल के साथ नाकाबंदी करने के लिए गए थे। जहां उन्हें सूचना मिली की थार गाड़ी को रोका जाए। जब उन्होंने थार के ड्राइवर को साइट में गाड़ी का गेट खोलने के लिए कहा तो उसने गाड़ी बैक करते हुए वहां भागने लगा। ऐसे में जब उसे रोकने की कोशिश की गई तो पहले उसकी गाड़ी को पोल में ठोका फिर सीधे उन्हें ही टक्कर मार दी।
वारदात में घायल कांस्टेबल हरमनप्रीत ने कहा कि उन्होंने आरोपी को पहचान लिया है। थार ड्राइवर बादशाहपुर उगोके साइड की निवासी है। उन्होंने ये भी कहा कि वो आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलाना चाहते हैं।