---विज्ञापन---

पंजाब

पंजाब में ST के लिए 50% तक घटा टैक्स; विधायक ने बताया क्यों खाली हैं रिजर्व सीट

अमृतसर के हलका साउथ विधायक डॉक्टर इंदरबीर सिंह निज्जर ने बताया कि पंजाब सरकार के एडवोकेट जनरल के दफ्तर में अनुसूचित जातियों और जनजातियों के लिए रिजर्व 58 सीटें क्यों खाली हैं।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Apr 16, 2025 16:03
Punjab News in Hindi

पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री और अमृतसर के हलका साउथ विधायक डॉक्टर इंदरबीर सिंह निज्जर इस समय अपनी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर सुर्खियों में है। दरअसल, इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक खास मुद्दा उठाया है। बुधवार को रखी गई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के एडवोकेट जनरल के दफ्तर में 236 सीटें होती हैं, जिसमें से 58 सीटें अनुसूचित जातियों और जनजातियों के लिए रिजर्व रहती हैं। जब इन सीटों को भरने का ऐलान किया गया है तो अनुसूचित जातियों की 15 सीटें अभी भी खाली क्यों हैं?

इसलिए खाली है रिजर्व सीटें

उन्होंने बताया कि जब इस मामले की जांच की गई तो पता लगा कि एडवोकेट जनरल के लिए इनकम टैक्स रिटर्न कम से कम 20 लाख, एडिशनल एडवोकेट जनरल के लिए कम से कम 15 लाख और इसी तरह डिप्टी एडवोकेट जनरल के लिए 10 लाख की इनकम टैक्स रिटर्न की गई थी। अनुसूचित जातियों के वकीलों की आमदनी इससे भी कम है, जिसकी वजह से वो इस पद के लिए आवेदन नहीं दे सकते हैं।

---विज्ञापन---

खिलाड़ियों के लिए का बजट

इसलिए उन्होंने कहा कि जब आम आदमी पार्टी की सरकार आई थी। उन्होंने अनुसूचित जातियों से वादा किया था कि उनके लिए खास कोटा रिजर्व किया जाएगा। जिसके चलते अब उन्होंने इन सभी स्लैब को घटाकर 50 प्रतिशत कम कर दिया है। जैसे अब एडवोकेट जनरल की इनकम टैक्स रिटर्न 20 लाख की बजाय 10 लाख, एडिशनल एडवोकेट जनरल की इनकम टैक्स रिटर्न 15 लाख की बजाय 7.5 लाख कर दी गई है। इससे अब वे इन पदों के लिए आवेदन दे सकते हैं। वहीं उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने खिलाड़ियों के लिए इस बार सरकार ने 980 करोड़ का बजट रखा है, जिससे कि राज्य के खिलाड़ी कहीं पीछे न रह जाएं।

यह भी पढ़ें: जालंधर में लगे पूर्व मुख्यमंत्री की गुमशुदगी के पोस्टर; कांग्रेस और भाजपा में बयानबाजी शुरू

---विज्ञापन---

बदलना चाहिए सरकारी फर्नीचर

वहीं, उन्होंने हलका में स्कूल की रेनोवेशन के बारे में बोलते हुए कहा कि समय की जरूरत के अनुसार, जैसे घर में फर्नीचर बदल जाता है। वैसे ही सरकारी इमारत को भी बदलना चाहिए। इसमें कुछ भी आपत्ति जताने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि मजीठल में पहले भी जो स्कूल काली सरकार में बने हैं। वे भी रिनोवेट ही किए गए थे। वहीं उन्होंने कहा कि हमने इसके अलावा सरकारी अध्यापकों को पक्का किया है। इसमें 12,000 अध्यापक पक्के, लगभग 10,000 नए अध्यापक भर्ती और हर स्कूल में चौकीदार, सफाई कर्मी और लड़कों की भर्ती की गई है तो सरकार के सराहनीय कदमों को भी देखना चाहिए।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Apr 16, 2025 04:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें