चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) जल्द ही अपने कैबिनेट में बड़ा बदलाव (Punjab Cabinet Expansion) करने वाले हैं। खबर है कि विपक्षियों के निशाने पर आए दो मंत्रियों से उनके विभाग छिन सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इनकी जगह मालवा और माझा क्षेत्रों के एक-एक विधायक को जिम्मेदारी दी जा सकती है। पार्टी हाईकमान से इस फेरबदल को ग्रीन सिग्नल मिल मिल चुका है।
-
मंत्री पद से हटाए जा रहे कटारूचक्क की जगह माझा के विधायक को मिल सकती है जिम्मेदारी; इस दौड़ में बटाला के विधायक अमन शेर सिंह शैरी कलसी सबसे आगे
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर 2 बजे सिविल सेक्रेटेरियट-1 में पंजाब कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है। सीएम भगवंत मान की तरफ से बुलाई गई इस बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं। वहीं इस बैठक में पंजाब के कई सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों को भरने, बोर्ड कॉर्पोरेशंस के कामकाज की समीक्षा सहित अन्य एजेंडों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। वहीं, पिछले दिनों एक अश्लील वायरल वीडियो को लेकर विपक्ष के निशाने पर रहे कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारूचक्क (Lal Chand Kataruchakk) पर अब गाज गिरती नजर आ रही है। इसके अलावा एक और मंत्री की छुट्टी करके इनकी जगह दो नए चेहरे सामने आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: पंजाब में पूर्व ADC समेत 8 लोगों पर FIR दर्ज, 2 महिलाएं गिरफ्तार; जानें क्यों कैबिनेट मंत्री का भी आ रहा नाम
बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब पंजाब सरकार की तरफ से मंत्रियों को उनके पद से हटाकर बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। आम आदमी पार्टी ने अपने डेढ़ साल के कार्यकाल में तीन मंत्रियों की छुट्टी पहले ही कर दी है, जिनमें विजय सिंगला, फौजा सिंह सरारी और इंदरबीर सिंह निज्जर के नाम शामिल हैं। इसी तरह हालिया कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारूचक्क पर अनुसूचित जाति के युवक के शोषण और जमीन घोटाले का आरोप लग चुका है। हालांकि शिकायतकर्त्ता ने अपनी शिकायत वापस ले ली थी, लेकिन इस मामले को लेकर मंत्री लालचंद कटारूचक्क के साथ-साथ पंजाब सरकार भी विपक्ष के निशाने पर आ गई थी। इतना ही नहीं, पठानकोट जिले के गांव गोल की लगभग 92 एकड़ शामलात जमीन का फैसला 6 प्राइवेट पार्टियों के हक में किए जाने के मामले में भी कटारूचक्क विरोधियों के निशाने पर हैं।
और पढ़ें: पंजाब के शिक्षा मंत्री को High Court का नोटिस; बताना होगा-क्यों नहीं किया Salary देने के आदेश का पालन
इसलिए है कलसी का नाम सबसे ऊपर
उधर, सूत्रों के अनुसार मंत्रालयविहीन किए जा रहे दो नेताओं की जगह जिन विधायकों को जिम्मेदारी सौंप जा सकती है उनमें से एक विधायक माझा से तो दूसरा मालवा का बताया जा रहा है। जानकारी यहां तक भी मिली है कि माझा इलाके से नए मंत्री के रूप में जिम्मेदारी पाने की दौड़ में सबसे पहला नाम बटाला के विधायक अमन शेर सिंह शैरी कलसी का नाम तय हो चुका है। विधायक कलसी को यह जिम्मा इसलिए सौंपा जा सकता है कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार के मंत्री ने विधानसभा चुनाव दौरान विधायक कलसी को अकाली उम्मीदवार सुच्चा सिंह छोटेपुर को हराने के बदले में मंत्री बनाने का वादा किया था। साथ ही कलसी का नाम मुख्यमंत्री पंजाब भगवत सिंह मान और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की गुड बुक में शामिल है।