---विज्ञापन---

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल बोले-‘पंजाब सरकार ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर काबिले तारीफ काम किया’

अमित पांडेय, पटियाला: पंजाब के लोगों को सेहतमंद बनाने के लिए ‘‘आप’’ की सरकार जगह-जगह योगा क्लासेज लगाएगी। बुधवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने ‘सीएम दी योगशाला’ का उद्घाटन कर इसकी शुरूआत की। पंजाब के इन जिलों में लगेगी योगा क्लास  इस अवसर पर सीएम अरविंद केजरीवाल […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Apr 5, 2023 19:41
Share :
Arvind Kejriwal and Bhagwant Mann
Arvind Kejriwal and Bhagwant Mann

अमित पांडेय, पटियाला: पंजाब के लोगों को सेहतमंद बनाने के लिए ‘‘आप’’ की सरकार जगह-जगह योगा क्लासेज लगाएगी। बुधवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने ‘सीएम दी योगशाला’ का उद्घाटन कर इसकी शुरूआत की।

पंजाब के इन जिलों में लगेगी योगा क्लास 

इस अवसर पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम लोगों ने दिल्ली में योगा क्लासेज की शुरूआत की थी, जिसे एलजी ने रोक दिया, तभी पंजाब में हमारी सरकार बन गई और हमने यहां योग कराना शुरू कर दिया। फगवाड़ा, पटियाला, अमृतसर और लुधियाना में पायलट प्रोजेक्ट करने के बाद पूरे पंजाब के हर पिंड में योगा क्लासेज शुरू करेंगे। हम चाहते हैं कि कोई बीमार ही न हो।

---विज्ञापन---

आप सरकार ने पंजाब में किया कानून व्यवस्था पर काम 

सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि ‘‘आप’’ की सरकार ने पंजाब में कानून व्यवस्था के क्षेत्र में काबिले तारीफ काम किया है और अब बेअदबी करने वालों पर भी कार्रवाई हो रही है। उन्होंने युवाओं से बड़े सपने देखने की अपील करते हुए कहा कि हम युवाओं के हाथ में किताब-कलम और रोजगार देना चाहते हैं। वहीं, पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि दिल्ली में चल रही योगशाला को एलजी ने रोक दी, लेकिन पंजाब में कौन रोकेगा? हम पंजाबियों की सेहत बनाने के लिए ‘सीएम दी योगशाला’ शुरू कर रहे हैं।

धीरे-धीरे हम पंजाब के तीन करोड़ लोगों को फ्री में योग करवाएंगे

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के गवर्नेंस में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी और इंफ्रास्ट्रक्चर समेत अन्य क्षेत्रों में नए-नए प्रयोग किए जा रहे हैं। इनमें से कई प्रयोग ऐसे हैं, जिनमें बहुत अच्छी सफलता मिल रही है। दिल्ली से सीख कर देश भर में जगह-जगह यह प्रयोग फैला रहे हैं। इसी में से एक प्रयोग लोगों को योग कराने का था। दिल्ली की तर्ज पर पंजाब में ‘सीएम दी योगशाला’ की शुरूआत की जा रही है। अगर 25 लोग एकत्रित होकर कहीं भी योग करना चाहते हैं तो पंजाब सरकार की ओर से जारी फोन नंबर पर कॉल कर अपनी डिटेल दे दीजिए और पंजाब सरकार आपको फ्री में योगा टीचर मुहैया कराएगी।

---विज्ञापन---

पंजाब के अंदर 4 हजार मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे 

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में स्वास्थ्य क्षेत्र में कई सारे काम चल रहे हैं। पंजाब के अलग-अलग इलाकों में 504 मोहल्ला क्लीनिक चालू हो गए हैं। यह अभी केवल शुरूआत है। आने वाले दिनों में तीन-चार हजार मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे। हर गांव और गली में मोहल्ला क्लीनिक होगा और सारा इलाज मुफ्त होगा। लेकिन हम चाहते हैं कि किसी को मोहल्ला क्लीनिक जाने की जरूरत ही न पड़े। हम क्यों बीमार हों? मोहल्ला क्लीनिक तब जाएंगे, जब बीमार होंगे। हम अगर रोज योगा करेंगे, तो बीमार नहीं होंगे और बीमार नहीं होंगे तो मोहल्ला क्लीनिक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

कोर्ट ने बंद लिफाफे खोल दिए हैं

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब की ‘‘आप’’ सरकार ने पिछले एक साल में कई काम किए हैं, लेकिन कानून-व्यवस्था के क्षेत्र में जो काम हुआ है, वो बहुत काबिले तारीफ है। पिछली सरकार में पंजाब में कानून व्यवस्था का बहुत बुरा हाल था। जब हम लोगों ने सरकार संभाली तो पता चला कि चारों तफर बहुत सारे गैंगस्टर्स और अपराधी थे और हर किसी पर किसी न किसी नेता या पार्टी का हाथ था। लेकिन हमारा किसी गैंगस्टर और अपराधी पर हाथ नहीं था। हमारी सरकार द्वारा एक-एक कर सबको पकड़ कर जेल में डाला गया। पंजाब के लोगों को कई सालों से बेअदबी का इंसाफ नहीं मिल पा रहा था।

 

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Apr 05, 2023 07:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें