---विज्ञापन---

पंजाब

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जताई ‘Tourism Summit’ की मेजबानी के लिए पुख्ता तैयारियों पर सहमति

Bhagwant Mann On Punjab Tourism Summit 2023, चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज कहा कि राज्य सरकार द्वारा 11 से 13 सितम्बर तक करवाया जा रहा पर्यटन सम्मेलन (Tourism Summit) दुनिया के समक्ष पंजाबियों की शूरवीरता, बलिदान, इंकलाबी सोच, मेहनती स्वभाव और मेजबानी के अद्वितीय जज्बे को प्रकट करेगा। साहिबजादा अजीत सिंह […]

Author Edited By : Balraj Singh Updated: Sep 10, 2023 20:45

Bhagwant Mann On Punjab Tourism Summit 2023, चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज कहा कि राज्य सरकार द्वारा 11 से 13 सितम्बर तक करवाया जा रहा पर्यटन सम्मेलन (Tourism Summit) दुनिया के समक्ष पंजाबियों की शूरवीरता, बलिदान, इंकलाबी सोच, मेहनती स्वभाव और मेजबानी के अद्वितीय जज्बे को प्रकट करेगा। साहिबजादा अजीत सिंह नगर (SAS Nagar) यानि मोहाली स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी में करवाए जाने वाले तीन दिवसीय सम्मेलन में शिरकत करने का न्योता देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब की धरती को गुरुओं, पीरों-पैगंबरों, संतों-महापुरुषों और कवियों का आशीर्वाद हासिल है। यह बहुत गर्व और संतुष्टी की बात है कि आजादी के संघर्ष, हरित क्रांति जैसे बड़े आंदोलनों का नेतृत्व पंजाब ने किया है।

  • कहा-दुनिया के समक्ष पंजाबियों की बहादुरी, बलिदान, इंकलाबी सोच, मेहनती स्वभाव और मेजबानी की अद्वितीय भावना को प्रकट करेगा ये तीन दिवसीय सम्मेलन

भगवंत सिंह मान ने कहा कि राज्य को भौगोलिक सुंदरता का वरदान प्राप्त है, जो इस पवित्र धरती पर आने वाले हरेक व्यक्ति की आंखों को मोह लेता है। राज्य की इन विलक्षण खूबियों को दिखाने के लिए पंजाब सरकार द्वारा टूरिज्म समिट करवाया जा रहा है, जबकि पिछली सरकारें इसको अनदेखा करती रही हैं। अब इस सम्मेलन में राज्य के पर्यटन क्षेत्र को बुलन्दियों पर ले जाने के लिए विस्तार में विचार-चर्चा की जाएगी और पर्यटन से सम्बन्धित छह सेशन करवाए जा रहे हैं। इन सेशनों के दौरान पर्यटन के तौर पर अमृतसर का स्थान (अमृतसर इन टूरिज्म डेस्टिनेशन), हेरिटेज टूरिज्म, ईको एंड फार्म/होम स्टे टूरिज्म, फूड एंड क्लीनरी टूरिज्म, वैलनैस टूरिज्म और मीडिया/ एंटरटेनमेंट टूरिज्म जैसे विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

---विज्ञापन---

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब को उसकी गरिमापूर्ण मेजबानी के स्वरूप दुनियाभर में जाना जाता है और इस सम्मेलन में शामिल होने वाले मेहमानों के स्वागत में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इस तीन दिवसीय सम्मेलन को सुचारू रूप से पूरा करने के लिए पुखता इंतजाम किए हुए हैं। भगवंत सिंह मान ने उम्मीद ज़ाहिर की कि यह सम्मेलन राज्य को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन के नक्शे पर ले जाएगा। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन दुनिया के सामने राज्य की समृद्ध विरासत को उभारने का उपयुक्त मंच साबित होगा।

---विज्ञापन---
First published on: Sep 10, 2023 08:40 PM

संबंधित खबरें