---विज्ञापन---

पंजाब: पटियाला के बडूंगर गांव समेत ज़िला फ़तेहगढ़ साहिब का गांव मंडोफल भी अफ्रीकन स्वाईन फीवर से प्रभावित

चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने आज ज़िला पटियाला के एक और गांव बंडूगर समेत ज़िला फ़तेहगढ़ साहिब के गांव मंडोफल को भी अफ्रीकन स्वाईन फीवर से प्रभावित ज़ोन घोषित कर दिया है। अभी पढ़ें – MP: मजदूरों से भरी बोलेरो को ट्रक ने मारी टक्कर, मौके पर एक की मौत, एक दर्जन से अधिक घायल---विज्ञापन--- इस […]

Edited By : Pulkit Bhardwaj | Updated: Aug 27, 2022 14:07
Share :
Swine Flu
Swine Flu

चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने आज ज़िला पटियाला के एक और गांव बंडूगर समेत ज़िला फ़तेहगढ़ साहिब के गांव मंडोफल को भी अफ्रीकन स्वाईन फीवर से प्रभावित ज़ोन घोषित कर दिया है।

अभी पढ़ें MP: मजदूरों से भरी बोलेरो को ट्रक ने मारी टक्कर, मौके पर एक की मौत, एक दर्जन से अधिक घायल

---विज्ञापन---

इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए पंजाब के पशु पालन, मछली पालन और डेयरी विकास मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने बताया कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् (आई.सी.ए.आर) -राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान, भोपाल ने दोनों गाँवों से सूअरों के सैंपलों में अफ्रीकन स्वाईन फीवर की पुष्टि की है।

उन्होंने बताया कि इन गाँवों में बीमारी की रोकथाम के लिए ‘‘जानवरों में छूत की बीमारियों की रोकथाम और नियंत्रण अधिनियम, 2009’’ और ‘‘अफ्रीकन स्वाईन फीवर के नियंत्रण और ख़ात्मे के लिए राष्ट्रीय कार्य-योजना (जून 2020)’’ के अंतर्गत पाबंदियाँ लगाकर इनकी पालना सुनिश्चित बनाई जा रही है। उन्होंने विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को हर स्थिति पर कड़ी नजऱ रखने के भी निर्देश दिए।

---विज्ञापन---

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि बीमारी के केंद्र ऐलाने गए इन गाँवों से 0 से एक किलोमीटर तक के क्षेत्र ‘‘संक्रमित ज़ोन’’ और 1 से 10 किलोमीटर (9 किलोमीटर) तक के क्षेत्र ‘‘निगरानी ज़ोन’’ होंगे।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कोई भी ज़िन्दा/मरा हुआ सूअर (जंगली सूअरों समेत), नॉन-प्रोसैस्ड सूअर का मीट, सूअर पालन फॉर्म या बैकयार्ड सूअर पालन से कोई भी फीड या सामग्री/सामान इन्फ़ैकटिड ज़ोन से बाहर ना ले जाया जायेगा, ना ही ज़ोन में लाया जायेगा। कोई भी व्यक्ति सूचीबद्ध बीमारी से संक्रमित किसी भी सूअर या सूअर उत्पाद को मार्केट में ना लायेगा और ना ही लाने की कोशिश करेगा।

बता दें कि इससे पहले ज़िला पटियाला के बिलासपुर, सनौरी अड्डा और मंजाल खुर्द में भी अफ्रीकन स्वाईन फीवर की पुष्टि हुई थी। पंजाब को पहले ही ‘‘नियंत्रित क्षेत्र’’ घोषित किया जा चुका है और सूअर या सम्बन्धित सामान की अंतर-ज़िला और अंतरराज्यीय यातायात पर सख़्ती से पाबंदी जारी है।

अभी पढ़ें MP: किसान हो जाएं सावधान!, यहां व्यापारी की दुकान से लाखों की नकली DAP खाद व सामग्री जब्त

कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने सूअर पालकों से अपील की कि वह बीमारी की रोकथाम के लिए सरकार को सहयोग दें। उन्होंने कहा कि सूअर पालक दूसरे फार्मों और दूसरे स्थानों पर या ज़िलों में ना जाएं और सूअरों के लिए ख़ुराक अपने फार्म पर ही तैयार करें। इसके अलावा व्यापारियों और उनके वाहनों को भी अपने फार्मों पर आने से सख़्ती से रोका जाये। उन्होंने कहा कि यह बहुत घातक बीमारी है जिससे सावधानियाँ अपनाकर ही बचाव किया जा सकता है।

अभी पढ़ें प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Written By

Pulkit Bhardwaj

First published on: Aug 27, 2022 12:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें