TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Punjab: विजीलैंस द्वारा सहकारी सभा में 4 करोड़ से अधिक के घोटाले का पर्दाफाश

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की तरफ से भ्रष्टाचार के विरुद्ध अपनायी ज़ीरो टॉलरैंस पॉलसी के मद्देनज़र पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने कजल बहु-उद्देश्यीय सहकारी सभा लिमः कजल, शहीद भगत सिंह नगर में हुए बहु-करोड़पति घोटाले का पर्दाफाश करते हुये उक्त सभा में घोटाला करने के सात दोषियों के खि़लाफ़ मुकदमा दर्ज […]

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की तरफ से भ्रष्टाचार के विरुद्ध अपनायी ज़ीरो टॉलरैंस पॉलसी के मद्देनज़र पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने कजल बहु-उद्देश्यीय सहकारी सभा लिमः कजल, शहीद भगत सिंह नगर में हुए बहु-करोड़पति घोटाले का पर्दाफाश करते हुये उक्त सभा में घोटाला करने के सात दोषियों के खि़लाफ़ मुकदमा दर्ज किया है जिसमें से तीन दोषियों को गिरफ़्तार कर लिया है। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये राज्य विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि ब्यूरो ने जांच के दौरान उक्त को-आपरेटिव सोसायटी के अधिकारी/कर्मचारियों की तरफ से मिली भुगत करके 4,24, 02, 561 रुपए का गबन सामने आया है। इस सम्बन्धी ब्यूरो की तरफ से पूर्व सचिव प्रेम सिंह, सचिव निलंबन अधीन भुपिन्दर सिंह, पूर्व प्रधान ज़सविन्दर सिंह, हरवेल सिंह मीत प्रधान, हरजीत सिंह पूर्व मैंबर, बलकार सिंह पूर्व मैंबर ( सभी निवासी गाँव कजला) और राम पाल पूर्व मैंबर निवासी पद्दी मट्टवाली के खि़लाफ़ मुकदमा नंबरः 16 तारीख़ 05. 09. 2022 अ/ध 408, 420, 465, 467, 468, 477-ए, 120-बी- आई. पी. सी. और 13(1) ए, 13(2) भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत थाना विजीलैंस ब्यूरो, रेंज जालंधर में दर्ज़ किया गया है। इनमें से तीन दोषी प्रेम सिंह, भुपिन्दर सिंह और हरजीत सिंह को आज गिरफ़्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि कजलर बहु उद्देश्यीय को-आपरेटिव सोसायटी गाँव कजला में करीब 1220 खाता धारक/ मेंबर हैं, उक्त सभा के पास 02 ट्रैक्टर बड़ी मात्रा कृषि योग्य ज़मीन से सम्बन्धित कृषि के यंत्र हैं। इसके इलावा उक्त सोसायटी की तरफ से खादें और कीटनाशक दवाएँ आदि भी किसानों को बेची जातीं हैं। उक्त सोसायटी में कुल 02 कर्मचारी अलग-अलग जगहों पर काम कर रहे हैं और इन कर्मचारियों को उक्त सभा की तरफ से ही वेतन दिया जाता है। गाँव के लोगों की तरफ से उक्त सभा में करोड़ों रुपये की एफ. डी. आरज़ करवाई गई हैं। प्रवक्ता ने बताया कि विजीलैंस की तकनीकी टीम की तरफ से उक्त सोसायटी की अचानक चैकिंग की गई, और टीम की तरफ से तैयार की गई रिपोर्ट के मुताबिक उक्त सभा में साल 2012-13 से लेकर साल 2017-18 तक सभा के सदस्यों की तरफ से लिए कर्ज़े और सदस्यों की अमानतों में 4,24,02,561 रुपए का गबन होना पाया गया। उन्होंने बताया कि इस घोटाले में शामिल अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों की भूमिका को मुकदमे की जांच के दौरान विचारा जायेगा और इस मुकदमे की और जांच जारी है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.