चंडीगढ़: पंजाब के पशुओं में फैली लम्पी स्किन बीमारी के कारण चपेट में आए इलाकों का जायज़ा लेने के लिए पशु पालन, मछली पालन और डेयरी विकास मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर द्वारा शनिवार को फाजिल्का जि़ले के क्षेत्रों का दौरा किया गया। हलका बल्लूआना के गांव रामपुरा और सुखचैन में बीमारी की रोकथाम सम्बन्धी विभाग और स्थानीय संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों पर संतुष्टि ज़ाहिर करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों अनुसार पशु पालन विभाग इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए हर सार्थक कदम उठा रही है।
सरकार ने राज्य के सभी ज़िलों को 76 लाख रुपए की राशि जारी की है। इसके अलावा ज़िलों में तैनात अमले के साथ-साथ मुख्य दफ़्तर से भी वैटरनरी अधिकारी ज़िलों में भेजे गए हैं। पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा कि लम्पी स्किन बीमारी विशेष तौर पर गायों में फैल रही है और राज्य के कई ज़िले इस बीमारी की चपेट में आ गए हैं। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को हिदायत की कि वे पशु पालकों के शैडों का रोज़ाना दौरा करें और पशुओं को इस बीमारी से बचाने के लिए रोकने के लिए ज़रूरी कदम उठाएं।
उन्होंने कहा कि पशुओं को इस बीमारी से बचाने के लिए दवाओं के अलावा अन्य साजो-सामान की कमी नहीं आने दी जायेगी। कैबिनेट मंत्री ने पशु पालकों से अपील की कि अगर किसी पशु की मौत हो जाती है तो उसे खुले में न फेंका जाये, बल्कि दफऩ किया जाये। उन्होंने अपील की कि पशु पालक दूसरे राज्यों से पशु खरीद कर पंजाब में न लाएं जिससे बीमारी के फैलने को रोका जा सके। उनके साथ बल्लूआना हलके विधायक अमनदीप सिंह गोल्डी भी उपस्थित थे।
Edited By