चंडीगढ़: पंजाब गऊ सेवा आयोग के चेयरमैन सचिन शर्मा ने लंपी स्किन बीमारी से पशुओं के बचाव के लिए तुरंत 76 लाख रुपये जारी करने पर पंजाब के मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान एवं पशुपालन मंत्री स. लालजीत सिंह भुल्लर का धन्यवाद किया है।
यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने कहा कि कुछ दिनों में जिस प्रकार ये वायरस गौवंश के लिए घातक सिद्ध हुआ है। इसकी रोकथाम करना और कारणों का पता लगाना अति आवश्यक था, जिस पर पंजाब सरकार ने तुरंत संज्ञान लेते हुए कार्यवाही की है। बीमारी की रोकथाम के लिए फ़ंड जारी करने के अलावा सरकार द्वारा मुख्यालय में तैनात अफ़सरों को तुरंत प्रभाव से प्रभावित ज़िलों में तैनात करना एवं ज़िला अधिकारियों को क्षेत्रों के निरंतर दौरे करने की हिदायत करना भी सराहनीय है।
पंजाब गऊ सेवा आयोग के चेयरमैन ने गौ पालकों एवं डेयरी व्यवसाय से जुड़े किसानों से अपील की है कि मक्खी/मच्छर इस बीमारी के फैलने का कारण बन रहे हैं, इसलिए संक्रमित गौवंश को स्वस्थ गौवंश से दूर रखें। अगर कहीं भी इस बीमारी के लक्षण दिखें तो नज़दीकी पशु हस्पताल से तुरंत सम्पर्क करें।
Edited By