चंडीगढ़: मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिशा-निर्देशों पर शुरू की नशों के विरुद्ध जंग के दौरान पंजाब पुलिस ने पिछले एक हफ़्ते में नारकोटिक ड्रग्ज एंड साईकोट्रोपिक सब्स्टेंस ( एन. डी. पी. एस.) एक्ट के अंतर्गत 31 व्यापारिक मामलों समेत 230 एफ. आई. आर. दर्ज करके 327 नशा तस्करों/ सप्लायरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पिछले हफ़्ते में 43 भगौड़ों और ऐनडीपीऐस मामलों में वांछित अपराधियों को भी हिरासत में लिया है।
इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (आईजीपी) हैडक्वाटर सुखचैन सिंह गिल ने मंगलवार को यहां अपनी साप्ताहिक प्रेस कान्फ़्रेंस को संबोधन करते हुए बताया कि राज्य भर के संवेदनशील रास्तों पर नाके लगाने के साथ-साथ नशा प्रभावित इलाकों में घेराबंदी और तलाशी मुहिम चला कर पुलिस ने एक हफ्ते में 11.73 किलो हेरोइन, 20 किलो अफीम, 9 किलो गांजा, 5.76 क्विंटल भुक्की, फार्मा ओपीओडज़ की 28 हजार गोलियां/ कैपसूल/ टीके/ शीशियों के अलावा 20.07 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद की गई है।
नशों की तस्करी के नये रूझानों के बारे बात करते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस की तरफ से नशों की तस्करी पर नकेल कसने के बाद अब नशा तस्कर/ सप्लायर बहुत कम मात्रा में भाव मिलीग्राम और ग्राम में नशा बेच कर गिरफ़्तारियों से बचने के लिए नये तरीके अपना रहे हैं। उन्होंने आगे कहा ताजा रुझान सामने आया है जिसमें नशा तस्कर प्याज के साथ भरे ट्रकों में छुपा कर नशों की तस्करी कर रहे हैं।
आईजीपी ने कहा कि अबोहर और फ़िरोज़पुर क्षेत्र से नशों की सप्लाई बढ़ रही है और ड्रग सप्लायर अब चैकिंग से बचने के लिए नशों की तस्करी करने के लिए सार्वजनिक आवाजाही को प्राथमिकता दे रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि नशीलियां गोलियां मुख्य तौर पर यूपी-दिल्ली के सहारनपुर, गाजियाबाद, बहादुरगढ़ क्षेत्रों से हरियाणा के जरिये जबकि अफ़ीम और भुक्की प्रदेश-राजस्थान क्षेत्र से आ रही है।
आईजीपी सुखचैन सिंह गिल ने कहा कि पंजाब पुलिस की तरफ से नशा तस्करों/ सप्लायरों पर शिकंजा कसने के साथ-साथ समाज विरोधी तत्वों और गैंगस्टरों के विरुद्ध भी जंग शुरु की गई है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार के सत्ता संभालने के उपरांत पंजाब पुलिस की टीमों ने सफलतापूर्वक 67 अपराधिक मॉड्यूलें का पर्दाफाश करके 301 गैंगस्टरों को गिरफ्तार करने के इलावा मुकाबले में दो खतरनाक गैंगस्टरों को मार गिराया है और उनके कब्ज़े में से 640 हथियारों समेत 174 मैगज़ीनें और 3364 कारतूस बरामद किये हैं। इसके इलावा पुलिस टीमों ने 7 हैंड ग्रेनेड और पांच आईईडीज़ भी बरामद किए हैं।
ज़िक्रयोग्य है कि डीजीपी की तरफ से सभी सीपीज़/ ऐसऐसपीज़ को सभी नामी नशा तस्करों को काबू करने और अपने अधिकार क्षेत्रों में नशा तस्करी वाले संवेदनशील स्थानों की शिनाखत करके नशा तस्करों पर नकेल कसने और नशा बेचने/ तस्करी करने वाले सभी व्यक्तियों को काबू करने के लिए तलाशी मुहिम शुरू करने के सख़्त हुक्म दिए गए हैं। उन्होंने पुलिस मुखियों को यह भी हिदायत की कि पकड़े गए सभी नशा तस्करों की जायदाद ज़ब्त की जाए, जिससे उनसे नाजायज राशि बरामद की जा सके।
Edited By