छिंदवाड़ा: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में मधुमक्खी के काटने से एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। आमतौर पर मधुमक्खी के काटने से किसी की मौत नहीं होती परंतु छिंदवाड़ा जिले के तामिया क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पर एक गर्भवती नवविवाहिता को खेत मे काम करते समय मधुमक्खी ने काट लिया। पहले तो घरवालों ने घरेलू इलाज किया पर हालत बिगड़ने पर महिला को डॉक्टर के पास ले गए, डॉक्टर ने उसे रेफर भी किया परन्तु लगातार इलाज मिलने के बाद भी गर्भवती महिला की मौत हो गई ।
मधुमक्खी का पता लगाया जाना आवश्यक
डॉक्टरों का अनुमान है कि यह कुछ अलग तरह की मधुमक्खी थी सामान्यतया ऐसी स्थिति देखने में नहीं आती है जब तक बहुत बड़ी संख्या में मधुमक्खियां ना काटे तब तक किसी की मौत नहीं होती । इस तरह की मधुमक्खी का पता लगाया जाना आवश्यक है ।
खेत पर काम करते वक्त मधुमक्खी ने काटा था
जुन्नारदेव पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि नवविवाहिता साबरवती पति कैलाश इरपाची उम्र 23 साल निवासी लहगडुआ थाना तामिया की खेत में काम करते समय महिला को मधुमक्खी ने काट लिया। जिसे तामिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, जिसके बाद जिला अस्पताल और वहां से नागपुर भी रेफर कर दिया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।