नई दिल्ली: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार के उपमुख्यमंत्री पर तंज कसा है। प्रशांत किशोर ने जनसुराज यात्रा के छठे दिन शुक्रवार को पश्चिमी चंपारण के धनौजी में जनता से बातचीत में कहा कि लालू यादव के छोटे बेटे 9वीं पास हैं और वे बिहार के डिप्टी सीएम हैं लेकिन बिहार के कई ऐसे लड़के हैं जो 9वीं पास होने के बाद चपरासी भी नहीं बन पाया है।
प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में जितने भी मंत्री हैं, अगर उनके बेटे 9वीं फेल भी होंगे तो उन सभी को कहीं न कहीं नौकरी मिल ही जाएगी लेकिन बिहार की जनता का बेटा अगर 9वीं फेल होगा तो उसे नौकरी भी नहीं मिलेगी। उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या इस व्यवस्था में परिवर्तन नहीं होना चाहिए?
अभी पढ़ें – दिल्ली सरकार ने क्लास 5 और 8 की प्रमोशन पॉलिसी जारी की, 2023-24 से लागू होगी पॉलिसी
"लालू का लड़का 9वीं पास, वह उप मुख्यमंत्री और आपका लड़का चपरासी भी नहीं ?"
---विज्ञापन---जनसुराज पद यात्रा के दौरान PK का तेजस्वी पर तंज#Bihar @PrashantKishor pic.twitter.com/000KPYQ6t3
— News24 (@news24tvchannel) October 7, 2022
अभी पढ़ें – Mulayam Singh Yadav Health: मेदांता अस्पताल पहुंचे राजनाथ सिंह, जाना मुलायम सिंह का हाल
प्रशांत किशोर ने कहा कि आपका बेटा रोजगार की तलाश में घर से बाहर होता है, वह चाहकर भी किसी त्योहार पर घर नहीं आ पाता। उन्होंने कहा कि इसके लिए जरूरी है कि यहां के लोगों को बिहार में ही रोजगार मिले ताकि उन्हें राज्य से बाहर न जाना पड़े।
बता दें कि तेजस्वी यादव से पहले प्रशांत किशोर बिहार के मुख्यमंत्री पर भी जुबानी हमला कर चुके हैं। उन्होंने मंगलवार को पश्चिम चंपारण के जमुनिया गांव में नीतीश और ललन सिंह पर हमला बोला था। प्रशांत किशोर ने पश्चिम चंपारण के भितिहारवा से 2 अक्टूबर को जन सुराज पदयात्रा की शुरुआत की थी। प्रशांत किशोर हर दिन लगभग 10 किलोमीटर की पदयात्रा करते हैं और लोगों से जनसंवाद करते हैं।
अभी पढ़ें – प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़े