---विज्ञापन---

प्रदेश

Noida News: नोएडा में यमुना का कहर, सेक्टर 135 समेत कई अन्य इलाके पानी में डूबे, रेस्क्यू जारी

Noida News: यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से नोएडा और आसपास के कई डूब क्षेत्र के इलाके अब बाढ़ की चपेट में आ चुके है। सबसे अधिक असर मंगरौली गांव में देखने को मिला है। यहां खेत-खलिहान पूरी तरह पानी में डूब गए हैं। गौशालाओं में पानी भरने से पशुओं के लिए चारा और सुरक्षित स्थान की कमी हो गई है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : praveen vikram Updated: Sep 3, 2025 20:09

Noida News: यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से नोएडा और आसपास के कई डूब क्षेत्र के इलाके अब बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं। सबसे अधिक असर मंगरौली गांव में देखने को मिला है। यहां खेत-खलिहान पूरी तरह पानी में डूब गए हैं। गौशालाओं में पानी भरने से पशुओं के लिए चारा और सुरक्षित स्थान की कमी हो गई है। ग्रामीणों ने बताया कि खेती को भारी नुकसान हुआ है। सैकड़ों बीघा फसल बर्बाद हो चुकी है।

शहर के महंगे इलाकों तक पहुंचा पानी
अब यह संकट सिर्फ ग्रामीण इलाकों तक सीमित नहीं रहा। नोएडा के सेक्टर 134, 135 और 136 जैसे पॉश इलाकों में भी यमुना का पानी घुसने लगा है। सेक्टर 135 के करोड़ों रुपये की कीमत वाले बंगलों में चार फीट से ज्यादा पानी भर चुका है। लोगों को घरों से बाहर निकलने में परेशानी हो रही है। कई स्थानों पर रेस्क्यू बोट्स की मदद ली जा रही है।

---विज्ञापन---

खतरा और गहराया
बुधवार शाम से शुरू हुई बारिश ने हालात को और गंभीर बना दिया है। पहले से ही जलस्तर बढ़ा हुआ था। अब लगातार बारिश से जलभराव तेजी से फैलता जा रहा है। प्रशासन की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

जानवरों का भी रेस्क्यू अभियान जारी
इस संकट के समय में कुछ लोग मिसाल भी कायम कर रहे हैं। सेक्टर 135 में रहने वाले एक डॉग लवर ने सैकड़ों फंसे हुए कुत्तों को रेस्क्यू करवाया है। जानवरों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था की जा रही है। स्थानीय लोग भी स्वेच्छा से इस कार्य में सहयोग कर रहे है।

---विज्ञापन---

प्रशासन अलर्ट मोड पर
ग्रामीण और शहरी लोगों का कहना है कि स्थिति बिगड़ने से पहले ही चेतावनी मिल चुकी थी, लेकिन समय रहते प्रभावी इंतजाम नहीं किए गए। अब जब पानी लोगों के घरों तक पहुंच चुका है तो राहत कार्य में तेजी लाई गई है।

ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में एक छत के नीचे जुटे 50 से अधिक देशों के एक्सपर्ट, खाद्य और पैकेजिंग में चीन को टक्कर देगा भारत

First published on: Sep 03, 2025 07:00 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.