---विज्ञापन---

प्रदेश

Noida News: नोएडा की महिला से 42.50 लाख की ठगी, शेयर मार्केट में निवेश का दिया झांसा

Noida News: नोएडा के जलवायु विहार में रहने वाली महिला से शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 42.50 लाख की ठगी कर ली गई। व्हाट्सएप के माध्यम से आरोपियों ने महिला से संपर्क किया था।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Aug 8, 2025 16:51
online fraud, scam, online scam, job offer, fake job offer, telegram, online frauds, online frauds in india, types of online frauds in india, how do online frauds work,
Work From Home Fraud

Noida News: नोएडा के जलवायु विहार में रहने वाली महिला से शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 42.50 लाख की ठगी कर ली गई। व्हाट्सएप के माध्यम से आरोपियों ने महिला से संपर्क किया था। मोटा मुनाफा कमाने का झांसा दिया और ठगी करने के बाद आरोपियों ने संपर्क तोड़ दिया।

पति ने दर्ज कराया मुकदमा
जलवायु विहार में रहने वाली महिला के पति रजनीश कुमार त्रिपाठी की तरफ से इस मामले में केस दर्ज कराया गया है। उन्होंने बताया कि अगस्त 2024 में आरोपियों ने उनकी पत्नी से व्हाट्सएप पर संपर्क किया था। शेयर मार्केट में निवेश का झांसा दिया गया। महिला आरोपियों की बातों में आ गई और कई बार में मोटी रकम निवेश कर दी।

---विज्ञापन---

अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर करवाई रकम
पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने एक नामी कंपनी का शेयर बेचने के नाम पर संपर्क किया था। उसके बाद विश्वास में लेने के बाद महिला से कई अलग-अलग बैंक खातों में रकम ट्रांसफर करवाई गई है। मामले में अब महिला के पति की तहरीर पर साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज किया गया है।

बैंक खातों की जांच में जुटी पुलिस
जिन अलग-अलग बैंक खातों में साइबर ठगी की रकम ट्रांसफर की गई है उन खातों की जांच पुलिस कर रही है। कुछ संदिग्ध की पहचान पुलिस ने की है। पुलिस का दावा है इस मामले में जल्द ही आरोपियों की धर पकड़ की जाएगी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गिरा प्लास्टर, आफत में निवासियों की जान

First published on: Aug 08, 2025 04:51 PM

संबंधित खबरें