Noida News: नोएडा के सेक्टर 31 स्थित प्रेसिडियम स्कूल में कक्षा 6 की छात्रा की मौत के करीब तीन सप्ताह बाद आखिरकार स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जेजे एक्ट की धारा 75 (बच्चे के साथ क्रूरता) और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 357 (असहाय व्यक्ति की देखरेख की जिम्मेदारी में चूक) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.
क्या हुआ था 4 सितंबर को?
4 सितंबर को 10 वर्षीय तानिष्का शर्मा स्कूल में अचानक बेहोश हो गई थी. उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। स्कूल प्रबंधन ने तत्काल बयान में कहा था कि छात्रा की मौत गले में खाना फंसने के कारण दम घुटने से हुई. हालांकि, बाद में डॉक्टरों ने ब्रेन हैमरेज की संभावना जताई है, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका. बिसरा नमूना फॉरेंसिक जांच के लिए सुरक्षित रखे गए है.
ये भी पढ़ें: फूल जैसी बेटी को जिन हाथों से पाला, उसी से किया अंतिम संस्कार, नोएडा में छात्रा की मौत का रहस्य गहराया
वीडियो हुआ था वायरल
तानिष्का की मांग ने दो दिन पहले इस मामले में एक वीडियो वायरल किया था जिसमें उन्होंने मांग की थी कि उनको पता चलना चाहिए कि आखिरी मिनटों में उनकी बेटी के साथ क्या हुआ. ऐसा क्या हुआ कि उनकी की जान चली गई. वीडियो वायरल होने के बाद मामले में एफआईआर दर्ज की गई है.
शिक्षा विभाग ने की जांच
जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) राजेश कुमार सिंह की अगुवाई में की गई जांच में स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था में कई खामियां सामने आईं। रिपोर्ट के अनुसार स्कूल परिसर में सिर्फ 16 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जो पूरे क्षेत्र को कवर नहीं कर पाते. कई ब्लाइंड स्पॉट्स है जहां कैमरे की निगरानी नहीं है. इन्हीं में से एक स्थान पर छात्रा बेहोश होकर गिरी थी. स्कूल बहुत बड़ा है, लेकिन सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे.
निगरानी तंत्र की कमी मिली
डीआईओएस ने बताया कि जांच के दौरान अध्यापकों, छात्रों और प्रिंसिपल के बयान दर्ज किए गए. प्राथमिक रूप से निगरानी तंत्र की कमी पाई गई है. उन्होंने कहा कि अब इस मामले में आगे की जांच पुलिस द्वारा की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Delhi NCR को नोएडा एयरपोर्ट से जोड़ेगा नया एक्सप्रेसवे, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी










