Noida News: नोएडा सेक्टर-63 स्थित नशा मुक्ति केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराए गए युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। मृतक की पहचान 36 वर्षीय पिंटू निवासी मानेसर हरियाणा के रूप में हुई है। घटना को लेकर परिजनों ने नशा मुक्ति केंद्र (अटल फाउंडेशन) के स्टाफ पर गंभीर आरोप लगाए है। आरोप है कि युवक को प्रताड़ित किया जाता था।
पीट-पीट कर हत्या का आरोप
पिंटू के भाई मनीष और माता-पिता का कहना है कि उन्होंने 17 अगस्त की शाम को पिंटू को सेक्टर-63 स्थित अटल फाउंडेशन में भर्ती कराया था। उनका आरोप है कि भर्ती के कुछ दिनों बाद ही पिंटू के साथ केंद्र में मारपीट की गई जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई।
शरीर पर मिले नीले निशान
परिजनों ने बताया कि पिंटू के शरीर पर नीले निशान भी पाए गए है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं है कि उसके साथ मारपीट हुई। तबीयत बिगड़ने के बावजूद फाउंडेशन प्रबंधन ने परिवार को बिना सूचना दिए उसे मेरठ स्थित अपने हायर सेंटर में रेफर कर दिया।
एम्स ले जाते समय रास्ते में हुई मौत
मेरठ से पिंटू की हालत और अधिक बिगड़ने पर उसे दिल्ली के एम्स अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। यह खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
सेक्टर-63 थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह का कहना है कि शुरुआती जांच में मामला मेरठ क्षेत्र का प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
ये भी पढ़ें: Greater Noida News: Parichowk पर पैदल यात्रियों के लिए बनेगा एफओबी, सैद्धांतिक मंजूरी का इंतजार