Noida News: नोएडा के सेक्टर-110 स्थित भंगेल गांव में शुक्रवार देर शाम अफरा-तफरी मच गई. एक पांच मंजिला इमारत के तीसरे मंजिल पर अचानक आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपटें दूर से ही दिखाई देने लगी. हादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्य झुलस गए, जिन्हें आनन-फानन में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
भंगेल गांव का मामला
हादसा भंगेल गांव में पिलर संख्या-128 के सामने स्थित एक रिहायशी इमारत में हुआ. यहां तीसरे मंजिल पर हरिमोहन व्यास अपने परिवार के साथ रहते हैं. वह एक फैक्ट्री में कार्यरत हैं. शुक्रवार शाम करीब साढ़े सात बजे उनके घर की रसोई में रखे रिजर्व सिलेंडर से गैस का रिसाव हो रहा था. किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी. उसी दौरान अचानक आग भड़क उठी और पूरे फ्लैट में फैल गई.
5 लोग झुलसे
आग की चपेट में आकर हरिमोहन, उनकी पत्नी राजकुमारी और तीन बेटे सचिन, शिवम और हिमांशु झुलस गए. आग लगते ही हरिमोहन ने शोर मचाकर सभी को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन लपटों ने सबको चपेट में ले लिया.
भीड़ जुटी, वीडियो बनाते रहे लोग
हादसे के वक्त आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए. कई लोगों ने आग लगने का वीडियो भी बना लिया, जो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे आग की लपटें खिड़कियों से बाहर निकल रही थीं।
दमकल की पांच गाड़ियों ने पाया काबू
आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग तुरंत हरकत में आया. महज 12 मिनट में पांच दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. स्थानीय पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर भीड़ को हटवाया और राहत कार्य में सहयोग किया. फेज 2 थाना प्रभारी विन्ध्यांचल तिवारी ने बताया कि सभी घायलों को पहले नजदीकी अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया, फिर बेहतर इलाज के लिए उन्हें सफदरजंग अस्पताल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में खत्म होगा 19 साल का इंतजार, 18 करोड़ की लागत से बनेगी दादरी रोड