Supertech Twin Towers: उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida) में सुपरटेक के एमरॉल्ड कोर्ट स्थित ट्विन टावर (Twin Towers) में विस्फोटक लगाने का काम शुरू हो गया है। जानकारी के मुताबिक शनिवार को पुलिस की भारी सुरक्षा के बीच हरियाणा के पलवल से विस्फोटक लाया गया। दो-तीन मंजिलों में विस्फोटक लगाया गया है। 27 अगस्त तक दोनों इमारतों में विस्फोटक का काम पूरा करना है। इसी के साथ दोनों इमारतों का काउंट डाउन शुरू हो गया है।
सभी विभागों ने तेज की कार्यवाही
जानकारी के मुताबिक नोएडा के सेक्टर-93ए स्थित सुपरटेक एमरॉल्ड कोर्ट स्थित ट्विन टावर (सियान और एपेक्स) को ध्वस्त करने की कार्यवाही चल रही है। सुप्रीम कोर्ट से ध्वस्तीकरण की तारीख तय होने के बाद नोएडा विकास प्राधिकरण और ध्वस्तीकरण वाली कंपनियों के साथ अन्य सभी विभागों ने काम में तेजी ला दी है। इसी क्रम में शनिवार को दोनों इमारतों में विस्फोटक लगाने का काम शुरू हो गया है। शनिवार सुबह हरियाणा के पलवल से भारी सुरक्षा के बीच विस्फोटक नोएडा लाया गया।
24 घंटे सुरक्षा में लगी पुलिस, किसी को आने-जाने की अनुमति नहीं
इसके साथ ही दोनों टावरों की 24 घंटे सुरक्षा लगा दी गई है। नोएडा पुलिस की ओर से यहां भारी संख्या में फोर्स की तैनाती के साथ 24 घंटे गश्त की व्यवस्था भी की गई है। आसपास की इमारतों में भी पुलिस तैनात की गई है। दोनों टावरों के आसपास किसी को भी आने-जाने की अनुमति नहीं है। ट्विन टावर के पास वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम तक दोनों टावरों की तीन मंजिलों में विस्फोटक लगाने के बाद बचे विस्फोटक को वापस पलवल भेजा गया है।
27 अगस्त तक विस्फोटक लगाने का है लक्ष्य
ध्वस्तीकरण का काम करने वाली एजेंसी एडिफिस और जेट डिमोलिशन के अधिकारियों के मुताबिक दोनों इमारतों में प्रतिदिन 250 किलो विस्फोटक लगाने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं दोनों टावरों में 27 अगस्त तक विस्फोटक लगाने का काम पूरा करना है। इसके बाद विस्फोट किया जाएगा। आपको बता दें कि पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने 28 अगस्त को ब्लास्ट की तारीख तय की है। वहीं किसी भी बड़ी समस्या या तकनीकी समस्या होने पर सात दिन अतिरिक्त समय दिया गया है।