---विज्ञापन---

प्रदेश

नोएडा एयरपोर्ट के काम में आएगी तेजी, जानें चेयरमैन ने ऐसा क्या किया कि दौड़ने लगे अफसर

ग्रेटर नोएडा पहुंचे प्रमुख सचिव औद्योगिक एवं यमुना प्राधिकरण के अध्यक्ष आलोक कुमार ने नोएडा एयरपोर्ट, अपैरल पार्क समेत कई अन्य इकाइयों का फिजिकल वेरिफिकेशन किया। उन्होंने मौके पर जाकर निरीक्षण करने के साथ ही समय पर काम पूरा करने के लिए कहा है। पढ़े ग्रेटर नोएडा से प्रवीण विक्रम सिंह की रिपोर्ट

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Jun 19, 2025 21:23
यमुना सिटी में परियोजनाओं का निरीक्षण करते चेयरमैन आलोक कुमार व मौजूद अन्य अधिकारी

Greater Noida News : नोएडा एयरपोर्ट से संबंधित बड़ी खबर सामने आई है। प्रमुख सचिव औद्योगिक एवं यमुना प्राधिकरण के अध्यक्ष आलोक कुमार ने अप्रैल पार्क का फिजिकल वेरिफिकेशन किया। उन्होंने आवंटियों को जल्द से जल्द इकाई का निर्माण करने के लिए कहा है। इसके अलावा वह नोएडा एयरपोर्ट की साइट पर भी पहुंचे। उन्होंने निर्माण करने वाली एजेंसी से वार्ता कर जल्द काम पूरा करने के लिए निर्देश दिए हैं। अपैरल पार्क में मौजूद सुविधाओं का निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने कहा कि इसकी गुणवत्ता इस स्तर की रखी जाए कि यह अंतरराष्ट्रीय मानकों को पूरा करें। उन्होंने सेक्टर 28 में विकसित हो रहे मेडिकल डिवाइस पार्क का भी जायजा लिया।

रेडीमेड गारमेंट उद्योग को मिलेगा बढ़ावा

आलोक कुमार ने निरीक्षण के दौरान यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि यहां पर रेडीमेड गारमेंट को बढ़ावा दिया जाए। इसके लिए अपैरल क्लस्टर विकसित कर उसमें जरूरतो को पूरा किया जाए। हालांकि इससे संबंधित 81 सदस्यों को भूखंड आवंटित किया जा चुका है। अपैरल क्लस्टर में 1 लाख लोगों को रोजगार दिया जाएगा। जल्द ही इसकी इकाई शुरू होने की उम्मीद है। क्लस्टर में 65 आवंटी भूखंड की लीजडीड करा चुके हैं। रोजगार के लिहाज से अपैरल पास प्रदेश सरकार की पसंदीदा योजना है।

---विज्ञापन---

एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग पर पहुंचे चेयरमैन

निरीक्षण के दौरान आलोक कुमार एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग पर पहुंचे। उन्होंने रनवे का भी जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ प्राधिकरण के अधिकारी मौजूद रहे। यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों ने आलोक कुमार को एयरपोर्ट से संबंधित हर जानकारी मुहैया कराई। निर्माण कार्य देखकर उन्होंने संतोष व्यक्त किया है, फिर भी जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

मेडिकल डिवाइस पार्क में 89 भूखंड हो चुके हैं आवंटित

आलोक कुमार ने अपने निरीक्षण के दौरान मेडिकल डिवाइस पार्क का भी निरीक्षण किया। मेडिकल डिवाइस पार्क में अब तक 89 भूखंड आवंटित हो चुके हैं जिसमें से कई इकाइयों का निर्माण चल रहा है। प्रमुख सचिव ने उसको जल्द पूरा कर शुरू करने के लिए कहा है। उम्मीद है कि जल्द ही इकाई शुरू हो जाएंगे।

---विज्ञापन---

देश के तीन में से एक मेडिकल पार्क ग्रेटर नोएडा में

देश में इन दिनों तीन मेडिकल डिवाइस बनाए जा रहे हैं। एक तमिलनाडु, दूसरा मध्य प्रदेश तो तीसरा ग्रेटर नोएडा के यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में बन रहा है। तीनों का उद्घाटन एक साथ अगले साल जनवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं। इसके लिहाज से मेडिकल डिवाइस पार्क को समय से पूरा करने का काम तेजी से चल रहा है।

First published on: Jun 19, 2025 09:23 PM

संबंधित खबरें