New Born Baby Girl in Jaipur Railway Station: जयपुर के सांगानेर रेलवे स्टेशन पर उस वक्त खलबली मच गई। जब प्लेटफार्म की फेंसिंग के पास कपड़ें में बंधी एक दिन की बच्ची फेंकी पड़ी मिली। जब बच्ची रोने लगी तो उसकी आवाज सुनकर लोग झाड़ियों के पास पहुंचा जहां उन्होंने देखा कि कपड़े में लपटी हुई एक नवजात बच्ची फेंकी हुई मिली।
पुलिस ने बच्ची को अस्पताल पहुंचाया
झाड़ियों के बीच नवजात बच्ची को देख लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जानकारी मिलते ही जीआरपी थाने के सिपाही मौके पर पहुंची और उन्होंने सबसे पहले बच्ची क पास के जेके लोन अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां बच्ची का प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे चाइल्ड केयर भेजा गया।
यह भी पढ़ें: CM Ashok Gehlot: आखिर क्यों सीएम अशोक गहलोत ने 2 दिन पहले बंधवाया रक्षासूत्र? जानें 3 कारण
6 घंटे पहले हुआ बच्ची का जन्म
बच्ची का इलाज करने वाले जेके लोन अस्पताल के डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि बच्ची का जन्म 6 घंटे पहले ही हुआ। डॉक्टर ने ये भी बताया कि बच्ची की डिलीवरी अस्पताल में नहीं बल्कि घर पर हुई है। बच्ची की नाड़ को धागे से बांधा गया है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
इस मामले की जांच सांगानेर स्टेशन की पुलिस कर रही है। सांगानेर स्टेशन के अधीक्षक महेश ने बताया कि बच्ची के अज्ञात परिजनों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। पुलिस फिलहाल रेलवे स्टेशन पर CCTV फुटेज को देखा जा रहा है। इसके साथ पुलिस को शक है कि फेंसिंग के पास रेलवे क्वर्टर की तरफ से बच्ची को झाड़ियों में छोड़ा गया है।