Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 2024 की सरगर्मियां तेज हैं। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के बाद उनके बेटे जीशान सिद्दीकी ने हाल ही में NCP (अजित पवार) पार्टी ज्वाइन की है। पार्टी ने उन्हें बांद्रा ईस्ट विधानसभा सीट से अपना प्रत्याशी चुना है। आज जीशान ने अपना पर्चा भरा, जिसके बाद मीडिया में दिए बयान में उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे ने मुझ पर विश्वास दिखाया है, मैं उनका आभारी हूं और पूरी जनता मेरे साथ है और वे मुझे जिताने जा रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि मेरे पिता मेरे दिल में हैं और वह मेरा मार्गदर्शन करते रहेंगे। जीशान ने बाबा सिद्दीकी को याद करते हुए कहा कि मेरे लिए ये चुनाव अपने पिता के बिना लड़ना बहुत कठिन है। पिता चले गए, दल बदल गया। सब कुछ इतना जल्दी हुआ कि मुझे सोचने का समय भी नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि मेरे पिता के जाने के बाद मैंने बहुत लोगों के चेहरे बदलते देखे हैं।
ये भी पढ़ें: BJP से मतभेद की खबरों पर क्या बोले RSS नेता? होसबाले के बयान के क्या मायने
#WATCH | Maharashtra: NCP leader Zeeshan Siddiqui says, “In this difficult time, Ajit Pawar, Praful Patel, Sunil Tatkare have shown faith in me, I am grateful to them and the entire public is with me and they are going to make me win…My father is in my heart and he will… pic.twitter.com/a9o5kZBRdw
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) October 28, 2024
पिता को नहीं मिली थी कोई धमकी
जीशान सिद्दीकी ने कहा कि मेरे पिता जरूरतमंदों की मदद करते थे, उन्होंने हमेशा ग़रीबों को सताने वालों के खिलाफ आवाज उठाई है। उन्होंने कहा कि उनके जाने के बाद अब मैं गरीबों की आवाज बनूंगा। आगे पिता की हत्या की जांच को लेकर उन्होंने कहा कि मैं केवल ये चाहता हूं कि जांच सही दिशा में आगे बढ़े। मुझे नहीं पता किसने सुपारी दी, लेकिन मैं ये जानता हूं कि उन्हें कोई धमकी नहीं मिली थी।
ये भी पढ़ें: रोशनी जायसवाल को कुर्की का नोटिस! बृजभूषण के खिलाफ क्यों नहीं? रेप की धमकी केस में विनेश फोगाट का सवाल