---विज्ञापन---

मुंबई

‘बाबा सिद्दीकी की तरह कर देंगे हत्या…’, BJP नेता नवनीत राणा को फिर मिली जान से मारने की धमकी

महाराष्ट्र की पूर्व सांसद और भाजपा नेता नवनीत राणा को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है. पुलिस के डायल 112 पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर नवनीत राणा को हत्या की धमकी दी गई. अंकुश जायसवाल के इनपुट के साथ.

Author Edited By : Versha Singh
Updated: Jan 19, 2026 22:47
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

महाराष्ट्र की पूर्व सांसद और भाजपा नेता नवनीत राणा को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है. पुलिस के डायल 112 पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर नवनीत राणा को हत्या की धमकी दी गई.

मिली जानकारी के अनुसार, कॉल करने वाले ने कहा कि बाबा सिद्दिकी की तरह ही नवनीत राणा की भी हत्या कर दी जाएगी. यह धमकी ऐसे समय पर सामने आई है, जब कुछ दिन पहले नवनीत राणा ने बच्चों को जन्म देने से जुड़े एक बयान के कारण सुर्खियां बटोरी थीं.

---विज्ञापन---

इस मामले में नवनीत राणा के निजी सुरक्षा सहायक सचिन सोनोने ने अमरावती के राजापेठ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस का कहना है कि धमकी भरे कॉल की तकनीकी जांच की जा रही है और कॉल करने वाले की पहचान के प्रयास तेज कर दिए गए हैं. सुरक्षा के मद्देनजर नवनीत राणा की सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा की जा रही है.

---विज्ञापन---

2025 में भी मिली थी नवनीत राणा को धमकी

बता दें कि साल 2025 में भी नवनीत राणा को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. हैदराबाद से जावेद नाम के एक शख्स ने नवनीत को जान से मारने की धमकी दी थी. इस मामले में भी बीजेपी के नेता के पीए ने राजपेठ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. इससे पहले अक्टूबर 2025 में भी नवनीत राणा को जान से मारने और शारीरिक हिंसा की धमकी दी गई थी. धमकी भरा पत्र उनके ऑफिस में स्पीड पोस्ट के जरिए पहुंचा था. इसमें बेहद अश्लील और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया था.  राणा को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई थी. ये पत्र भी हैदराबाद से ‘जावेद’ नाम के एक व्यक्ति द्वारा भेजा गया था.

कौन हैं नवनीत राणा?

जानकारी के लिए बता दें कि नवनीत राणा ने 2014 में राजनीति में एंट्री ली थी. उन्होंने पहली बार अमरावती लोकसभा क्षेत्र से एनसीपी की टिकट पर किस्मत आजमाई थी लेकिन उस समय वो चुनाव हार गई थीं. साल 2019 में उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा और उसमें जीत हासिल की. 2024 के लोकसभा चुनाव में वो बीजेपी में शामिल हो गईं और चुनाव लड़ा लेकिन इस बार उन्हें कांग्रेस के बलवंत वानखेड़े ने शिकस्त दी. राजनीति में आने से पहले नवनीत राणा अभिनेत्री के तौर पर कई फिल्मों में काम कर चुकी थीं. नवनीत राणा के पति रवि राणा बडनेरा से विधायक हैं.

First published on: Jan 19, 2026 10:47 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.