World’s Shortest Bodybuilder: दुनिया के सबसे छोटी हाइट के बॉलीबिल्डर प्रतीक विट्ठल मोहिते को दुल्हनिया मिल गई है। प्रतीक की हाइट 3 फीट 4 इंच है। उन्होंने हाल ही में 4 फीट 2 इंच की लड़की शादी की है। यानी दुल्हन एक फीट 2 इंच लंबी है। लड़की का नाम जया है। उम्र 22 साल है।
दुनिया के सबसे छोटी हाइट के बॉडीबिल्डर प्रतीक को मिली दुल्हन, 4 फीट 2 इंच की जया से की शादी
---विज्ञापन---प्रतीक ने 2021 में जीता था दुनिया के शॉर्टेस्ट कॉम्पिटिटिव बॉडी बिल्डर का खिताब#viral #Mumbai pic.twitter.com/y7KTtLMWjA
— News24 (@news24tvchannel) March 18, 2023
---विज्ञापन---
बता दें कि 28 साल के प्रतीक ने 2021 में दुनिया के शॉर्टेस्ट कॉम्पिटिटिव बॉडी बिल्डर का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का खिताब हासिल किया था।
गाड़ी के ऊपर प्रतीक ने किया डांस
प्रतीक ने अपनी शादी की फोटो और वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए हैं। प्रतीक दूल्हे के कपड़े पहने और एक गाड़ी के ऊपर खुशी से नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रतीक चार साल पहले अपने पार्टनर से मिले थे और बाद में दोनों ने सगाई कर ली।
2012 में शुरु की थी बॉडी बिल्डिंग
प्रतीक विठ्ठल मोहिते ने 2012 में बॉडीबिल्डिंग करियर की शुरुआत की थी। शुरुआत में उन्हें अपनी छोटी हाइट के चलते जिम में काफी दिक्कत हुई। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और खूब मेहनत की। प्रतीक ने पहली बार 2016 में एक बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में भाग लिया। इस दौरान उनकी खूब सराहना हुई थी।
दोस्त के कहने पर रिकॉर्ड के लिए किया आवेदन
प्रतीक ने अपने एक अपने दोस्त के सुझाव पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड खिताब के लिए आवेदन किया और 2021 में उन्हें दुनिया का सबसे छोटा प्रतिस्पर्धी बॉडी बिल्डर नामित किया गया।
प्रतीक ने कहा था- करियर की बड़ी उपलब्धि ये खिताब
प्रतीक ने खिताब जीतने के बाद कहा था कि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का खिताब हासिल करना मेरा सपना था और इसे हासिल करना एक ऐसा सम्मान है। मैं बहुत खुश हूं और अब तक यह मेरे करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी।
यह भी पढ़ें: Gold Price Today, 17 March 2023: सोना फिर धड़ाम, दिल्ली-मुंबई-जयपुर से इंदौर तक ये है रेट