Baba Siddique Anuj Thapan: महाराष्ट्र के जाने-माने राजनेता और बॉलीवुड स्टार्स के करीबी बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। बाबा सिद्दीकी की उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के मुंबई स्थित बांद्रा ईस्ट इलाके के ऑफिस के बाहर गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। इस जघन्य हत्याकांड ने मुंबई को दहला दिया। इसके बाद एक फेसबुक पोस्ट वायरल हुआ। जिसमें शुभ्भु (शुभम) लोनकर नाम के शख्स ने दावा किया कि इस हत्याकांड के पीछे की वजह अनुज थापन की मौत और बाबा सिद्दीकी की सलमान खान से करीबी है।
क्या है वायरल पोस्ट में?
वायरल पोस्ट में लिखा गया- सलमान खान हम ये जंग नहीं चाहते थे पर तुमने हमारे भाई का नुकसान करवाया। आज जो बाबा सिद्दीकी की शराफत के पुल बांध रहे हैं, ये एक टाइम में दाऊद के साथ मकोका एक्ट में था। इसके मरने का कारण अनुज थापन और दाऊद को बॉलीवुड, राजनीति और प्रॉपर्टी डीलिंग से जोड़ना था। जो भी सलमान खान और दाऊद गैंग की हैल्प करेगा, अपना हिसाब-किताब लगाकर रखना। हमारे किसी भी भाई को कोई मरवाएगा तो हम प्रतिक्रिया जरूर देंगे।
The main reason given in the post for the murder is the death of Anuj Thapan who was accused of firing outside Salman house in April and his death was a foul play and linking him to D which is unwelcomed.
Track record of B gang shows they have always avenged their men’s loss. pic.twitter.com/X8trvlo1VQ
---विज्ञापन---— MadhavVarun (@MadhavVaruna06) October 13, 2024
अनुज थापन की कैसे हुई मौत?
23 साल का अनुज थापन 14 अप्रैल 2024 को सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हुई गोलीबारी में शामिल था। उसने दो शूटरों को हथियार उपलब्ध करवाए थे। अनुज को दो अन्य आरोपियों के साथ पंजाब से गिरफ्तार किया गया था। कुछ दिन बाद ही उसने हवालात के टॉयलेट में चादर से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। अनुज की मौत के बाद उसके घरवालों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस कस्टडी में हुई इस मौत के बाद अनुज के गांव के सरपंच मनोज गोदारा ने मुंबई पुलिस के दबाव में होने की बात कही थी। अनुज की मां ने ये भी आरोप लगाया था कि पुलिस हिरासत में उसे थर्ड डिग्री टॉर्चर दिया गया।
ये भी पढ़ें: ‘लॉरेंस बिश्नोई 5 साल का बच्चा था जब…’, क्यों फूटा राम गोपाल वर्मा का गुस्सा?
छोटा शकील से कनेक्शन
अनुज थापन केस से जुड़े मामले में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील का कनेक्शन भी सामने आया था। अनुज की मां का कहना था कि इस मामले की जांच कर रहे क्राइम ब्रांच अधिकारी खुद छोटा शकील के साथ मकोका के तहत सह आरोपी रह चुके हैं।
🚨Big Breaking: In Salman Khan firing Case, Anuj died in Mumbai Police custody.
Anuj Thapan was arrested last week for supplying weapons to the accused.
Police said he committed $uicide, Should we trust Mumbai Police ?#Goldybrar pic.twitter.com/2nikkWwrmQ
— Sandeep Phogat (@MrSandeepPhogat) May 1, 2024
क्या है बाबा सिद्दीकी और अनुज थापन का कनेक्शन?
यूं तो बाबा सिद्दीकी और अनुज थापन की मौत का सीधा-सीधा कोई कनेक्शन सामने नहीं आया है, लेकिन पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि लॉरेंस ने सलमान खान से बाबा सिद्दीकी की करीबी के चलते ही उनकी हत्या करवाई है। इसे अनुज थापन की मौत का बदला माना जा रहा है। यानी सलमान खान के करीबी शख्स की हत्या करवाकर लॉरेंस ने ये संदेश देने की कोशिश की है कि उसका एक आदमी मारा गया तो वह अपने दुश्मन के भी एक करीबी आदमी को मारेगा।
The Pain in his Eyes…..💔💔#BabaSiddique pic.twitter.com/RLtglQI0Qe
— Harmeet Kaur K (@iamharmeetK) October 13, 2024
बाबा सिद्दीकी ने जताई थी चिंता
आपको बता दें कि बाबा सिद्दीकी ने 15 दिन पहले अपनी जान का खतरा बताते हुए डिप्टी सीएम अजित पवार से बात की थी। इसके बाद उन्हें सिक्योरिटी उपलब्ध करवाई गई। हालांकि इसके बावजूद उनकी हत्या कर दी गई। बाबा सिद्दीकी पर डी गैंग के करीबी होने का भी आरोप है। पुलिस को उम्मीद है कि इस मर्डर केस के मोटिव का जल्द खुलासा किया जाएगा।
🇮🇳 🚨 Baba Siddique, a senior leader of Ajit Pawar’s NCP faction, has been shot dead by three assailants in Bandra. The shooting occurred near the office of his son, MLA Zeeshan Siddique.
As of now, two suspects have been detained—one from Uttar Pradesh and another from… pic.twitter.com/ESzI4fzYoN
— THE SQUADRON (@THE_SQUADR0N) October 12, 2024
ये भी पढ़ें: एक नहीं, दो लोगों पर चली गोली, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में नया खुलासा
इस तरह पुलिस को छकाया
पुलिस को जांच में ये भी पता चला है कि तीनों शूटरों ने अपने पास मिर्ची पाउडर भी रखा था। जैसे ही एक शूटर शिवकुमार ने बाबा सिद्दीकी पर गोली चलाई, उसके बाद उसने मिर्ची पाउडर सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी की आखों में मिर्ची पाउडर डाल दिया। पुलिस अब शिवकुमार गौतम की तलाश कर रही है। पुणे से गिरफ्तार प्रवीण लोणकर ने सभी आरोपियों को पुणे में शरण दी थी।
इनपुट: अंकुश जायसवाल, मुंबई
ये भी पढ़ें: यार तेरा गैंगस्टर है… Baba Siddique ही हत्या में शामिल आरोपी ने सोशल मीडिया पर बघारी थी शेखी!