Maharashtra Politics: अजित पवार समेत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के 9 बागी विधायकों के मुलाकात के बाद शरद पवार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। मुंबई के वाईबी चव्हाण केंद्र में मुलाकात के कुछ घंटों बाद शरद पवार ने एनसीपी की युवा शाखा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे भाजपा का समर्थन नहीं कर सकते हैं।
अपने भतीजे की बगावत पर 82 साल के शरद पवार ने कहा कि उन्होंने (अजित पवार) अपना रास्ता सोच लिया है। राकांपा संस्थापक ने कहा कि वे प्रगतिशील राजनीति जारी रखेंगे और भाजपा का समर्थन नहीं करेंगे।
मुलाकात के दौरान चुप रहे थे शरद पवार
अजित पवार खेमे के साथ बैठक के दौरान मौन रहे शरद पवार ने बाद में अपना रुख स्पष्ट कर दिया। नासिक के युवा विंग कार्यकर्ताओं को अपने संबोधन के दौरान उन्होंने भाजपा की विभाजनकारी राजनीति के विरोध पर जोर देते हुए राकांपा की विचारधारा की पुष्टि की। उन्होंने कैडर से समावेशिता, समानता, धर्मनिरपेक्षता और लोकतंत्र के सिद्धांतों पर दृढ़ रहने का आग्रह किया।
बता दें कि अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल, छगन भुजबल समेत एनसीपी के अन्य विधायक रविवार को अचानक मुंबई के वाईबी चव्हाण सेंटर पहुंचकर शरद पवार से मुलाकात की थी।
प्रफुल्ल पटेल ने कहा था- हम आशीर्वाद लेने आए थे
प्रफुल्ल पटेल के मुताबिक, उन्होंने शरद पवार से भविष्य के लिए आशीर्वाद मांगा था। साथ ही पार्टी को फिर से एकजुट करने पर विचार करने का अनुरोध किया था। दो हफ्ते पहले अपने चाचा के खिलाफ बगावत करने के बाद शरद पवार और अजित पवार खेमे के बीच यह पहली अनिर्धारित बैठक थी।
मुलाकात के बाद एनसीपी (अजित पवार गुट) नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि आज हम सब हमारे नेता शरद पवार से मिलने आए हैं और हमने उनसे आशीर्वाद मांगा। हमारी जो इच्छा है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एक साथ रहे और मजबूती से आगे काम करे। उन्होंने कहा कि हमने शरद पवार को कहा कि वे इस दिशा में विचार करें, हालांकि शरद पवार ने किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं दी है।