Mumbai News: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के ताज होटल में एक ही नंबर प्लेट की दो कारें पुलिस ने जब्त की हैं। होटल में चेकिंग के दौरान हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। कोलाबा पुलिस जांच में जुटी है। फिलहाल पुलिस दोनों कार चालकों से पूछताछ कर रही है। ताज होटल पर आतंकी हमला हो चुका है। इस इलाके को संवेदनशील माना जाता है। ऐसे में पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। दरअसल साकिर अली नाम का शख्स आर्टिगा एसयूवी किराए पर चलाता है। पिछले छह महीने से लगातार रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर उसकी गाड़ी के चालान कट रहे थे।
कभी तो हफ्ते में 2 बार चालान कट जाता था। अली इस बात को लेकर हैरान था कि उसकी कार का जहां चालान कटा, वहां वह कभी गया ही नहीं। उसको टोल शुल्क का भुगतान नहीं किए जाने की भी जानकारी मिली थी। अली ने ट्रैफिक पुलिस को शिकायत दी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद फिर कई चालान कटे। पुलिस को फिर शिकायत दी तो आरोपी पकड़ा गया। दरअसल अली ने बांद्रा इलाके में अपने जैसे नंबर प्लेट वाली कार देखी थी, लेकिन तब कार का पता नहीं लग पाया।
यह भी पढ़ें:बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: मुंबई क्राइम ब्रांच ने 26 आरोपियों के खिलाफ दायर की चार्जशीट
लेकिन सोमवार सुबह साढ़े 11 बजे उसे फिर वह कार दिख गई। अली एक टूरिस्ट को छोड़ने ताज होटल आया था। दूसरी आर्टिगा को देख उसने रोकने का प्रयास किया। लेकिन ड्राइवर भागने लगा। इसके बाद नाके पर तैनात पुलिसकर्मी सतर्क हो गए। उन्होंने कार को रुकवा लिया। आरोपी चालक ने अली को पहचानने से इनकार कर दिया। अली की कार का नंबर MH01EE2388 है, यही नंबर आरोपी ने अपनी कार पर लगा रखा था।
#WATCH | Two Cars With Same Number Plate Spotted Outside Taj Mahal Hotel In Mumbai
Credit: Vijay Gohil (@vijaygohil3419)#MumbaiNews #MumbaiPolice pic.twitter.com/BecWCxW8iN
— Free Press Journal (@fpjindia) January 6, 2025
EMI से बचने को किया फर्जीवाड़ा
दूसरी कार के ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि उसने लोन रिकवरी एजेंटों से बचने के लिए अपनी गाड़ी के नंबर का आखिरी अंक 8 कर रखा था। वह लगातार EMI की किस्तें नहीं चुका पा रहा था। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद कहा कि आरोपी ने सिर्फ लोन से बचने के लिए ही नंबर का गलत यूज किया। उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपी के खिलाफ और कोई सबूत नहीं मिला है।
बता दें कि मामला सामने आने के कुछ ही देर बाद होटल में समिट का आयोजन होना था। जिसमें असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा को शिरकत करनी थी। जिसकी वजह से दूसरे दिनों से यहां सिक्योरिटी ज्यादा थी। बताया जा रहा है कि दोनों कारें सफेद रंग की हैं, जिनको एक जैसी पीली प्लेट लगाई गई थी।