NCP Vs BJP On Shri Ram Vegetarian or Non-vegetarian : यूपी के अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन कई राज्यों में शराब और मांस की ब्रिकी पर प्रतिबंध लगाने की मांग की जा रही है। इसी क्रम में भाजपा नेता राम कदम ने भी महाराष्ट्र सरकार से एक दिन के लिए रोक लगाने की अपील की है। इस पर एनसीपी शरद पवार गुट के नेता डॉ. जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि भगवान राम मांसाहारी थे। इसे लेकर भाजपा ने पटलवार करते हुए कहा कि अगर आज बालासाहेब ठाकरे होते तो उन पर टूट पड़ते।
एनसीपी नेता के श्रीराम पर दिए विवादित बयान को लेकर भाजपा नेता राम कदम ने कहा कि अगर आज स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे होते तो आज का सामना अखबार भगवान राम को मांसाहारी कहने वालों को करारा जवाब देता… तीखा प्रहार कर उन पर टूट पड़ता। आज श्रीराम को कोई भी कुछ कहे या हिंदुओं का कोई मजाक बनाए, लेकिन उन्हें (उद्धव ठाकरे) कोई फर्क नहीं पड़ता है। वे बर्फ की तरह ठंडे पड़ गए हैं। लेकिन, जब चुनाव का समय आएगा तब वे झूठी ताकत जुटाकर हिंदुत्व की बात करेंगे।
यह भी पढ़ें : Ram Mandir Inauguration के लिए 22 जनवरी की तारीख ही क्यों चुनी गई?
यदी आज स्वर्गीय बाळासाहेब होते
… तो आज का सामना अखबार.. भगवान राम कॊ मांसाहारी केहने वालो कॊ कडे बोल सुनाता.. तिखा प्रहार करता.. उनपर टूट पडता..---विज्ञापन---पर.. आज क्या वास्तव क्या हैं.. उबाटा कॊ भगवान राम कॊ कोई भी कुछ कहे… हिन्दुओ का कोई मजाक बनाये
उन्हे कोई फर्क नही पडता..…
— Ram Kadam ( modi ka parivar ) (@ramkadam) January 4, 2024
बीजेपी ने उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना
राम कदम ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि असलीयत तो यह है कि उन्हें न तो हिंदुओं से कोई मतलब है और न ही मराठियों से… उन्हें सिर्फ वोट की ओछी राजनीति करनी हैं। मातोश्री बंगला 2 बन गया है और अब बस तीसरा कब बनेगा। परिवार कैसे राजनीति में सेट हो, सिर्फ यही तक उनकी राजनीति सीमित है।
NCP-Sharad Pawar faction leader, Dr.Jitendra Awhad at an event in Maharashtra's Shirdi yesterday said, "Lord Ram was not a vegetarian, he was a non-vegetarian. Where would a person living in the forest for 14 years go to find vegetarian food? Is it correct or not (question to the… pic.twitter.com/xxUdxB4yoe
— ANI (@ANI) January 4, 2024
जानें एनसीपी नेता ने क्या दिया विवादित बयान
एनसीपी (शरद पवार गुट) के विधायक डॉ. जितेंद्र आव्हाड ने बुधवार को महाराष्ट्र के शिरडी में एक कार्यक्रम में भगवान राम पर विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा कि श्रीराम शाकाहारी नहीं थे, वे मांसाहारी थे। कैसे कोई व्यक्ति 14 सालों तक जंगल में रहकर बिना शिकार किए रह सकता है? श्रीराम भी जंगल में शिकार करते थे। हम भी उनके आदर्शों पर चल रहे हैं और अब लोगों को जबरदस्ती शाकाहारी बनाया जा रहा है।