---विज्ञापन---

उद्धव गुट वाले शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में शिंदे-फडणवीस सरकार को घेरा, लिखा- नीरव मोदी, विजय माल्या को नियुक्त करें

Maharashtra Politics: उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना के मुखपत्र सामना के संपादकीय में भाजपा और महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा गया है। लेटेस्ट संपादकीय में शिंदे-फडणवीस सरकार पर भ्रष्टाचार और लूट में शामिल होने का आरोप लगाया गया है। कहा गया है कि उन्हें अब भगोड़े व्यवसायी मेहुल चोकसी, नीरव मोदी और विजय माल्या को […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Feb 18, 2024 20:38
Share :
Mehul Choksi,, Nirav Modi, Vijay Mallya, Uddhav Sena, Maharashtra government, Saamana

Maharashtra Politics: उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना के मुखपत्र सामना के संपादकीय में भाजपा और महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा गया है। लेटेस्ट संपादकीय में शिंदे-फडणवीस सरकार पर भ्रष्टाचार और लूट में शामिल होने का आरोप लगाया गया है। कहा गया है कि उन्हें अब भगोड़े व्यवसायी मेहुल चोकसी, नीरव मोदी और विजय माल्या को पद देना चाहिए।

शिवसेना (यूबीटी) की ओर से प्रकाशित मराठी समाचार पत्र के संपादकीय में महाराष्ट्र की राजनीति में हालिया बड़े बदलाव का जिक्र किया गया है। बता दें कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता अजीत पवार उप मुख्यमंत्री के रूप में राज्य सरकार में शामिल हुए थे, जबकि आठ अन्य राकांपा नेताओं को भी मंत्री के रूप में शामिल किया गया है।

---विज्ञापन---

संपादकीय में लिखा- तो चोकसी, माल्या जैसे भगोड़ों को भी नियुक्त करना चाहिए

अजित पवार समेत एनसीपी के 9 में से 4 नेता मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपों का सामना कर रहे हैं, जिनकी जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कर रहा है। सामना के संपादकीय में व्यंग्यात्मक कटाक्ष करते हुए लिखा गया कि यदि महाराष्ट्र सरकार भ्रष्टाचार के आरोपों वाले नेताओं को नियुक्त कर रही है, तो उन्हें मेहुल चोकसी, नीरव मोदी और विजय माल्या जैसे भगोड़े कारोबारियों को भी नियुक्त करना चाहिए।

संपादकीय में लिखा गया कि अब केवल मेहुल चोकसी, नीरव मोदी, विजय माल्या को पार्टी में शामिल करना और पद देना बाकी है। इन तीनों में से एक को पार्टी का राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, दूसरे को नीति आयोग और तीसरे को पार्टी का गवर्नर नियुक्त किया जाना चाहिए, क्योंकि भ्रष्टाचार, लूट, नैतिकता अब उनके लिए कोई मुद्दा नहीं है।

---विज्ञापन---

संपादकीय में यह भी दावा किया गया कि अजित पवार और देवेंद्र फड़णवीस की ओर से उपमुख्यमंत्री पद शेयर करने के बारे में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ चर्चा नहीं की गई, साथ ही यह भी कहा गया कि मुख्यमंत्री की स्थिति दयनीय है।

(https://www.losaltosresort.com/)

HISTORY

Written By

Om Pratap

Edited By

rahul solanki

First published on: Jul 05, 2023 12:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें