---विज्ञापन---

Thane Viral Video: एनसीसी कैडेट्स को सीनियर ने लाठी से पीटा, VIDEO देख कांप उठे लोग

Thane Viral Video: मुंबई से सटे ठाणे के एक कॉलेज में NCC कैडेट्स की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि सीनियर्स जूनियर्स को ट्रेनिंग दे रहे थे। जूनियर कैडेट्स को बारिश के बीच सिर और पंजों के बीच लिटाया गया। जो इस मुद्रा को ठीक से नहीं कर […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Aug 3, 2023 20:36
Share :
NCC Students, Joshi Bedekar College, Thane News, Video Viral, Mumbai
NCC Students

Thane Viral Video: मुंबई से सटे ठाणे के एक कॉलेज में NCC कैडेट्स की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि सीनियर्स जूनियर्स को ट्रेनिंग दे रहे थे। जूनियर कैडेट्स को बारिश के बीच सिर और पंजों के बीच लिटाया गया। जो इस मुद्रा को ठीक से नहीं कर पा रहे थे, उन्हें लाठी से पीटा गया। इस वीडियो को जिसने देखा, वही कांप उठा। लोग कह रहे हैं कि इस तरह सजा कौन देता है? वहीं, कॉलेज की प्रिंसिपल ने कार्रवाई करने की बात कही है। हालांकि उन्होंने बताया कि अभी तक किसी ने शिकायत नहीं की है।

देखिए VIDEO…

---विज्ञापन---

पुश अप जैसी मुद्रा में छात्र

यह पूरा मामला जोशी-बेडेकर कॉलेज का है। करीब 8 छात्रों को एक कतार में पुश अप जैसी स्थिति में लिटाया गया है। छात्र अपने सिर को कीचड़ में रखे हैं। एक सीनियर छात्र हाथ में लकड़ी का डंडा लेकर खड़ा है। अगर कोई छात्र थोड़ा सा भी हिलता है तो सीनियर उसे लकड़ी के डंडे से बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं। पिटाई इतनी अमानवीय है कि छात्र सचमुच रो रहे हैं।

इस वीडियो को कॉलेज के ही किसी छात्र ने रिकॉर्ड किया है। बताया जाता है कि इन सीनियर छात्रों का इतना आतंक है कि जूनियर छात्र डरे सहमे हैं। शिकायत करने के लिए कोई आगे नहीं आया है।

NCC Students, Joshi Bedekar College, Thane News, Video Viral, Mumbai

NCC Students

दोषियों पर होगी कार्रवाई

कॉलेज की प्रिंसिपल सुचित्रा नाइक ने कहा, ‘मामला मेरे संज्ञान में आया है। इस तरह के व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। दोषी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।’

मुंबई से इंद्रजीत की रिपोर्ट।

यह भी पढ़ें: ज्ञानवापी सर्वे पर इलाहाबाद HC का फैसला आते ही सामने आए इन सांसदों के बयान, जानें किसने-क्या कहा?

HISTORY

Written By

Bhola Sharma

First published on: Aug 03, 2023 06:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें