Mumbai News: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना लाने वाले एकनाथ शिंदे के पार्टी के वरिष्ठ नेता रामदास कदम ने लाडली बहन योजना को लेकर बड़ा बयान दिया है। वरिष्ठ नेता रामदास कदम ने कहा कि अगर लाडली बहन योजना बंद कर दी गई, तो 10 नई योजनाएं शुरू की जा सकती हैं। वरिष्ठ नेता कदम के इस बयान के बाद विपक्ष ने सरकार पर हमला बोला है। एनसीपी विधायक रोहित पवार ने कहा कि लाडली बहन योजना एकनाथ शिंदे लाए। अब वही इस पर बयान दे रहे हैं, सरकार ने लाडली बहनों के साथ धोखा किया है।
योजना का बजट 30 हजार करोड़ के ऊपर- रामदास कदम
रामदास कदम ने लाडली बहन योजना को लेकर यह बयान रत्नागिरी के खेड़ तहसील में दिया। कदम ने कहा कि आखिरकार बजट को सामने रखकर सारी योजनाएं चलाई जाती हैं और बिस्तर देख कर पैर फैलाए जाते हैं। आज आपने लाडली बहन योजना का बजट देखा तो तीस हजार करोड़ के ऊपर है। यह सारी चीजें नजरों के सामने रखकर विकास के पथ पर चला जा सकता है। एक लाडली बहन योजना बंद कर दी गई, तो 10 नई योजनाएं शुरू की जा सकती हैं और हर चीज का दिखावा किया जा सकता है, लेकिन पैसे का नहीं।
रामदास कदम के बयान पर विपक्ष ने साधा निशाना
इस बार के बजट में सरकार ने लाडली बहन योजना के लिए करीब 36 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले सरकार ने लाडली बहन योजना की किश्त 1500 रुपये से बढ़ाकर 2100 रुपये करने की घोषणा की थी, लेकिन खराब आर्थिक स्थिति के कारण सरकार वादे से मुकर गई। जिसके बाद विपक्ष हमलावर हुआ था। अब रामदास कदम के बयान से विपक्ष ने सरकार का घेराव किया है। चुनाव से पहले सरकार ने सभी बहनों के अकाउंट में पैसे डाले। उनकी संख्या करीब 2 करोड़ 29 लाख थी, लेकिन सरकार ने बाद में स्क्रूटनी की, जिसमें 9 लाख नाम कम हुए।
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र बजट में किस जिले को मिला सबसे ज्यादा फंड? CM फडणवीस और शिंदे के गृह जिलों को मिलेगा इतना पैसा