---विज्ञापन---

मुंबई

देवेंद्र फडणवीस सरकार का बड़ा ऐलान, पुणे पुल हादसे में मृतकों के परिजनों को मिलेंगे 5 लाख

Pune Bridge Collapse : महाराष्ट्र के पुणे में रविवार को एक बड़ी दुर्घटना हो गई। टूरिस्ट प्लेस में घूमने आए पर्यटक इंद्रायणी नदी में बह गए, क्योंकि एक पुराना और जर्जर पुल ढह गया। इस हादसे में मृतकों के परिजनों के लिए सरकार ने मुआवजा का ऐलान किया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Deepak Pandey Updated: Jun 15, 2025 22:02
Devendra fadnavis
सीएम देवेंद्र फडणवीस। (File Photo)

Pune Bridge Collapse : महाराष्ट्र के पुणे में इंद्रायणी नदी पर बना एक जर्जर और पुराना पुल अचानक से ढह गया, जिसमें कई पर्यटक बह गए। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और घायलों को अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस बीच सीएम देवेंद्र फडणवीस की सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है।

इंद्रायणी नदी पर पुल ढहने की घटना को लेकर महाराष्ट्र सीएमओ ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ऐलान किया है कि राज्य सरकार पुणे जिले के तालेगांव के पास इंद्रायणी नदी पर पुल ढहने की घटना में जान गंवाने वालों के परिवारों को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। साथ ही फडणवीस सरकार घायलों के इलाज का खर्च भी उठाएगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : ‘एक साल पहले पुल के निर्माण के लिए टेंडर हुआ था जारी’, जल संसाधन मंत्री का दावा, फिर क्यों बंद नहीं हुआ ब्रिज?

राहत और बचाव कार्य में जुटीं CRPF-NDRF की टीमें

सीआरपीएफ के डीआईजी वैभव निंबालकर ने कहा कि घटना की जानकारी मिलने के बाद हमने बिना किसी आदेश का इंतजार किए तालेगांव की सीआरपीएफ की टीमें भेजीं। एनडीआरएफ की टीमें भी जल्द ही भेजी गईं। हमारा काम मुख्य रूप से प्रशासन की मदद करना है और भीड़ को संभालने समेत हर तरह की मदद करना है।

अस्पताल में 40 लोग एडमिट : वैभव निंबालकर

उन्होंने आगे कहा कि हमने अपनी एक कंपनी यहां तैनात की है। एनडीआरएफ की दो टीमें राहत और बचाव अभियान पर काम कर रही हैं। अब तक बचाव के आंकड़े बताते हैं कि 40 लोग अस्पताल भेजे गए हैं।

घटनास्थल से 4 शव बरामद : जिला कलेक्टर 

जिला कलेक्टर जितेंद्र डूडी ने कहा कि हमने 4 शव बरामद किए हैं। बचाव अभियान में 250 सुरक्षा कर्मी जुटे हुए हैं। उनका रिस्पांस टाइम काफी अच्छा था, जिसकी वजह से ज्यादा से ज्यादा लोगों को तुरंत बचाया जा सका। हम तब तक ऑपरेशन जारी रखेंगे जब तक हम पूरे इलाके को कवर नहीं कर लेते और यह सुनिश्चित नहीं कर लेते कि कहीं कोई शव या व्यक्ति फंसा हुआ नहीं है।

यह भी पढ़ें : इंद्रायणी नदी में पर्यटकों के बहने का Live Video आया सामने, पुणे में गिरा जर्जर पुल

First published on: Jun 15, 2025 08:31 PM