Pune Bridge Collapse : महाराष्ट्र के पुणे में इंद्रायणी नदी पर बना एक जर्जर और पुराना पुल अचानक से ढह गया, जिसमें कई पर्यटक बह गए। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और घायलों को अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस बीच सीएम देवेंद्र फडणवीस की सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है।
इंद्रायणी नदी पर पुल ढहने की घटना को लेकर महाराष्ट्र सीएमओ ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ऐलान किया है कि राज्य सरकार पुणे जिले के तालेगांव के पास इंद्रायणी नदी पर पुल ढहने की घटना में जान गंवाने वालों के परिवारों को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। साथ ही फडणवीस सरकार घायलों के इलाज का खर्च भी उठाएगी।
यह भी पढ़ें : ‘एक साल पहले पुल के निर्माण के लिए टेंडर हुआ था जारी’, जल संसाधन मंत्री का दावा, फिर क्यों बंद नहीं हुआ ब्रिज?
Bridge collapse incident on the Indrayani River | Maharashtra CMO tweets, “CM Devendra Fadnavis has announced that the state government will provide a financial assistance of ₹5 lakh to the families of those who lost their lives in the bridge collapse incident on the Indrayani… pic.twitter.com/b7qYMiR1c3
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) June 15, 2025
राहत और बचाव कार्य में जुटीं CRPF-NDRF की टीमें
सीआरपीएफ के डीआईजी वैभव निंबालकर ने कहा कि घटना की जानकारी मिलने के बाद हमने बिना किसी आदेश का इंतजार किए तालेगांव की सीआरपीएफ की टीमें भेजीं। एनडीआरएफ की टीमें भी जल्द ही भेजी गईं। हमारा काम मुख्य रूप से प्रशासन की मदद करना है और भीड़ को संभालने समेत हर तरह की मदद करना है।
#WATCH | Pune, Maharashtra | CRPF DIG Vaibhav Nimbalkar says, “After we got the information about the incident, we sent teams of the CRPF of Talegaon without waiting for any orders. Soon, NDRF teams were also sent. Our work is to help the administration mainly, and provide all… https://t.co/1eYzlZW0CB pic.twitter.com/yKlqlnnxMb
— ANI (@ANI) June 15, 2025
अस्पताल में 40 लोग एडमिट : वैभव निंबालकर
उन्होंने आगे कहा कि हमने अपनी एक कंपनी यहां तैनात की है। एनडीआरएफ की दो टीमें राहत और बचाव अभियान पर काम कर रही हैं। अब तक बचाव के आंकड़े बताते हैं कि 40 लोग अस्पताल भेजे गए हैं।
घटनास्थल से 4 शव बरामद : जिला कलेक्टर
जिला कलेक्टर जितेंद्र डूडी ने कहा कि हमने 4 शव बरामद किए हैं। बचाव अभियान में 250 सुरक्षा कर्मी जुटे हुए हैं। उनका रिस्पांस टाइम काफी अच्छा था, जिसकी वजह से ज्यादा से ज्यादा लोगों को तुरंत बचाया जा सका। हम तब तक ऑपरेशन जारी रखेंगे जब तक हम पूरे इलाके को कवर नहीं कर लेते और यह सुनिश्चित नहीं कर लेते कि कहीं कोई शव या व्यक्ति फंसा हुआ नहीं है।
यह भी पढ़ें : इंद्रायणी नदी में पर्यटकों के बहने का Live Video आया सामने, पुणे में गिरा जर्जर पुल