---विज्ञापन---

‘उनकी खूबसूरती देख रहा हूं’, प्रियंका चतुर्वेदी पर एकनाथ शिंदे गुट के विधायक की टिप्पणी

Priyanka Chaturvedi: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट के विधायक संजय शिरसाट ने रविवार को प्रियंका चतुर्वेदी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। उन्होंने उद्धव बालासाहेब ठाकरे (यूबीटी) सेना की नेता प्रियंका चतुर्वेदी को लेकर दावा किया कि आदित्य ठाकरे ने उनकी सुंदरता को देखने के बाद राज्यसभा भेजा था। संजय शिरसाट के इस बयान […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Jul 31, 2023 09:38
Share :
Shiv Sena leader Priyanka Chaturvedi reacts
एम्स हाफ डे पर प्रियंका चतुर्वेदी

Priyanka Chaturvedi: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट के विधायक संजय शिरसाट ने रविवार को प्रियंका चतुर्वेदी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। उन्होंने उद्धव बालासाहेब ठाकरे (यूबीटी) सेना की नेता प्रियंका चतुर्वेदी को लेकर दावा किया कि आदित्य ठाकरे ने उनकी सुंदरता को देखने के बाद राज्यसभा भेजा था।

संजय शिरसाट के इस बयान की आलोचना की गई। हालांकि, बाद में शिरसाट ने इस टिप्पणी के लिए पूर्व सांसद चंद्रकांत खैरे को जिम्मेदार ठहराया, जो उद्धव ठाकरे गुट से हैं। उन्होंने कहा कि खैरे ने उन्हें यह बात बताई थी।

---विज्ञापन---

शिरसाट को प्रियंका चतुर्वेदी ने बताया गद्दार

शिरसाट की आलोचना करते हुए चतुर्वेदी ने उन्हें गद्दार बताया और कहा कि संजय ने अपनी आत्मा और ईमानदारी बेच दी। प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट कर लिखा कि मुझे यह बताने के लिए किसी गद्दार की जरूरत नहीं है कि मैं कैसी दिखती हूं और मैं जहां हूं वहां क्यों हूं। उन्होंने कहा कि शिरसाट ने राजनीति और महिलाओं पर अपने खराब विचार प्रदर्शित किए हैं।

बाद में, आदित्य ठाकरे ने भी शिरसाट की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी मानसिकता सड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि ऐसी सड़ी हुई मानसिकता वाले लोग राजनीति में कैसे टिके हुए हैं।

बता दें कि प्रियंका चतुर्वेदी पहले कांग्रेस में थी। कांग्रेस छोड़ने के बाद 2019 में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो गईं, जहां उन्होंने राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में कार्य किया।

HISTORY

Written By

Om Pratap

First published on: Jul 31, 2023 09:38 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें