NCP Crisis: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कार्यकर्ताओं ने मुंबई में पोस्टर लगाकर अपनी पार्टी के अध्यक्ष राज ठाकरे और उनके चचेरे भाई उद्धव ठाकरे से एक दूसरे से हाथ मिलाने की अपील की है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दादर पश्चिम में राम गणेश गडकरी चौक पर पोस्टर लगा दिख रहा है।
पोस्टर में राज ठाकरे और शिवसेना (यूबीटी) सुप्रीमो उद्धव ठाकरे से राज्य की राजनीति में लगातार हो रहे बदलावों के बीच एक साथ आने और एक दूसरे से हाथ मिलाने का आग्रह किया गया है।
मनसे नेता लक्ष्मण पाटिल की ओर से लगाए गए पोस्टर में लिखा है कि महाराष्ट्र की राजनीति कीचड़मय हो गई है। राजसाहेब-उद्धवसाहेब अब एक साथ आएं। पूरा महाराष्ट्र आपका इंतजार कर रहा है। एक महाराष्ट्रीयन सैनिक का हाथ जोड़कर करबद्ध अनुरोध।
#WATCH | MNS workers put up posters in Mumbai calling for MNS chief Raj Thackeray and Uddhav Thackeray to unite amidst the political situation in Maharashtra.
---विज्ञापन---(Source: MNS) pic.twitter.com/1Mx9IkVz0K
— ANI (@ANI) July 3, 2023
2005 में राज और उद्धव के बीच बढ़ा था मनमुटाव
राज और उद्धव के बीच मनमुटाव 2005 में उस वक्त और बढ़ गया था जब राज ठाकरे ने शिवसेना छोड़ दिया था और 2006 में अपनी पार्टी बना ली थी। राज ठाकरे के इस कदम के लिए सीधे तौर पर उद्धव और पार्टी के कुछ नेताओं को दोषी ठहराया गया था और कहा जा रहा था कि जिन्हें कभी सेना संस्थापक बाल ठाकरे के उत्तराधिकारी के रूप में देखा जाता था, उन्हें पार्टी से हाशिए पर धकेला जा रहा है और उनका इस्तेमाल सिर्फ चुनाव प्रचार के लिए किया जा रहा है।
बाल ठाकरे के निधन के बाद जनवरी 2013 में उद्धव ठाकरे शिवसेना के प्रमुख बने थे। एकनाथ शिंदे के अलग होने और भाजपा के साथ सरकार बनाने से पहले वे राज्य के मुख्यमंत्री थे। उधर, रविवार को राज्य में एनसीपी संकट पर राज ठाकरे ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि देश के सामने जो हो रहा है वह महाराष्ट्र की राजनीति का कीचड़ है।