---विज्ञापन---

मुंबई

‘इसे बाहर निकालो…’, FIR दर्ज कराने आई युवती पर भड़की महिला अधिकारी; फेंका बैच

Maharashtra News: महाराष्ट्र के मुंबई से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिसमें एक महिला पुलिस अधिकारी ने आम जनता के साथ बुरा व्यवहार किया है. मिली जानकारी के अनुसार, दक्षिण मुंबई के वीपी रोड पुलिस स्टेशन में पुलिस उपनिरीक्षक दुर्गा खर्डे कथित तौर पर अपना आपा खो बैठीं और उनके गुस्से […]

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Versha Singh Updated: Sep 22, 2025 20:04
फोटो सोर्स- सोशल मीडिया

Maharashtra News: महाराष्ट्र के मुंबई से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिसमें एक महिला पुलिस अधिकारी ने आम जनता के साथ बुरा व्यवहार किया है. मिली जानकारी के अनुसार, दक्षिण मुंबई के वीपी रोड पुलिस स्टेशन में पुलिस उपनिरीक्षक दुर्गा खर्डे कथित तौर पर अपना आपा खो बैठीं और उनके गुस्से का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

कैसे शुरु हुआ विवाद?

बता दें कि यह विवाद तब शुरू हुआ जब एक महिला धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराने पुलिस स्टेशन पहुंची थी. उसने आरोप लगाया कि ड्यूटी पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने उसकी एफआईआर दर्ज करने से इंकार कर दिया. उसके साथ मौजूद एक युवक ने पुलिस की प्रतिक्रिया अपने फोन पर रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया. इसके बाद महिला पीएसआई ने अपना आपा खो दिया.

---विज्ञापन---

वर्दी पर लगी नेम प्लेट फेंकी

महिला पुलिस अधिकारी दुर्गा खर्डे ने शिकायतकर्ता महिला को वर्दी पर लगी नेम प्लेट और बैच फेंककर मार दी. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस घटना के कारण मुंबई पुलिस के काम पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं और लोगों में गुस्सा साफ नजर आ रहा है. लोग पूछ रहे हैं कि क्या पुलिस के लिए अलग नियम हैं और आम लोगों के लिए अलग नियम हैं?

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- ‘गरबा में अगर आए गैर हिंदू, तो करा देंगे घर वापसी’, नवरात्रि को लेकर MP में सियासत; हिंदू संगठनों ने दी चेतावनी

घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने की जानकारी मिलने पर डीसीपी गर्ग ने इस मामले की जांच एसीपी को सौंप दी है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

यूजर्स ने क्या दिए रिएक्शन्स?

इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूजर्स ने भी अलग-अलग तरह के रिएक्शन दिए हैं. लोगों ने महिला अधिकारी पर कार्रवाई की मांग की है. एक यूजर ने लिखा, ‘कई अधिकारी वर्दी का दुरुपयोग करते हैं लेकिन कई ऐसे भी अधिकारी हैं जो हमेशा अच्छा काम करते हैं.’

वही, ‘एक अन्य यूजर ने लिखा, पुलिस आम जनता की सुरक्षा के लिए होती है लेकिन हमेशा असुरक्षा महसूस होती है.’

First published on: Sep 22, 2025 08:01 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.