---विज्ञापन---

Weird Disease: रहस्यमयी बीमारी फैली, महाराष्ट्र के बुलढाना में अपने आप गंजे होने लगे लोग

Maharashtra Buldhana Rare Disease: महाराष्ट्र के बुलढाना में अजीबोगरीब बीमारी फैली है कि लोग 3 दिन में ही गंजे हो रहे हैं। लोगों को इस बीमारी का न कारण पता है और न ही कोई समाधान नजर आ रहा है। डॉक्टर्स भी इसका इलाज नहीं तलाश पा रहे हैं।

Reported By : Vinod Jagdale | Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Jan 8, 2025 10:52
Share :
Maharashtra Buldhana Rare Disease
बीमारी नहीं पता, इसलिए इलाज भी संभव नहीं हो रहा।

Rare Disease in Maharashtra Buldhana City: सिर पर हवा में लहराते बाल अच्छे लगते हैं। बच्चों से लेकर बुजुर्गों, लड़कियों से लेकर बुजुर्ग महिलाओं तक सभी की पर्सनैलिटी का सबसे जरूरी हिस्सा हैं। महिलाओं की खूबसूरती का एक कारण उनके बाल भी होते हैं। सिर पर बाल इतने जरूरी हैं कि लोग बालों का ख्याल रखने के लिए महीने में हजारों रुपये खर्च कर देते हैं।

बावजूद इसके महाराष्ट्र के पश्चिम विदर्भ के बुलढाना में पिछले 3 दिन में 60 लोग गंजेपन का शिकार हो गए हैं। उनके बाल झड़ रहे हैं और वे गंजे हो रहे हैं। बुलढाना के शेगाव तहसील के बोंडगांव कालवड़ और हिंगना तीनों गांवों के लोग आजकल गंजेपन का शिकार हो रहे हैं। बाल झड़ने और गंजेपन का शिकार होने वालों में बच्चे-बच्चियां, लड़के-लड़कियां, बुजुर्ग महिलाएं और पुरुष सभी शामिल हैं। आएइ जानते हैं कि आखिर मामला क्या है?

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:मालकिन को Kiss करके भागा, फ्लैट में चोरी करने आया शख्स; आपबीती सुन चौंकी पुलिस

बीमारी को देखकर हेल्थ डिपार्टमेंट भी हैरान

मिली जानकारी के अनुसार, इन गांवों में फैली बीमारी आखिर कौन-सी है? यह कोई नहीं बता पा रहा है। पहले दिन व्यक्ति के सिर में खुजली शुरू होती है। दूसरे दिन बाल हाथ में आ जाते हैं और तीसरे दिन शख्स गंजा हो जाता है। इस बीमारी से पीड़ित लोगों में सबसे ज्यादा महिलाएं हैं। स्वास्थ विभाग की टीम इन गांवों में जाकर सर्वेक्षण पूरा कर चुकी है। बाल झड़ने और गंजेपन के कारण पता करने के लिए पानी के सैंपल लेकर लैब में भेज चुकी है। पीड़ित लोग प्राइवेट अस्पताल में इलाज करा रहे हैं।

---विज्ञापन---

डॉक्टर ने सबसे पहले इन पीड़ित लोगों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले शैम्पू पर बाल झड़ने और गंजेपन का शक जताया, लेकिन कई मरीज ऐसे निकले, जिन्होंने अपने जीवन में कभी भी शैम्पू का इस्तेमाल नहीं किया। उनके भी बाल झड़ रहे हैं, इससे लोगों में डर का माहौल है। अचानक फैली इस बीमारी से स्वास्थ विभाग भी हैरत में है। तहसील के स्वास्थ अधिकारी ने इसकी जानकारी जिला स्वास्थ अधिकारी और अन्य प्रशासन को दी है। गांव वाले चाहते हैं कि गंजेपन की इस बीमारी का जल्द हल ढूंढा जाए।

यह भी पढ़ें:‘आपसे अच्छी तो वेश्या है…वोट दिया मालिक नहीं बन गए’; वोटर्स के लिए बिगड़े बोल, जानें किसने दिए बयान?

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

Reported By

Vinod Jagdale

First published on: Jan 08, 2025 10:52 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें