Mumbai News: महाविकास अघाड़ी शनिवार को वोटर लिस्ट में गड़बड़ी और कथित वोट चोरी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी. महाविकास अघाड़ी और MNS आज मुंबई में चुनाव आयोग के खिलाफ मार्च निकालेंगे. इस मोर्चे को सत्या च्या मोर्चा नाम दिया गया है. विपक्ष की इस रैली में उद्धव ठाकरे, राज ठाकरे, आदित्य ठाकरे, अमित ठाकरे मौजूद रहेंगे. यह मार्च आयोग के गैर-जिम्मेदाराना कामकाज, वोट चोरी, वोटों में गड़बड़ी और चुनावी गड़बड़ियों को लेकर निकाला जा रहा है.
विपक्ष का कहना है कि इस मोर्चे का आयोजन इसलिए किया जा रहा है ताकि लोगों को सच पता चल सके और झूठ लोगों के सामने आए. यह मार्च मुंबई के फैशन स्ट्रीट से दोपहर 1 बजे शुरू होगा और मेट्रो सिनेमा होते हुए बीएमसी के एंट्रेंस पर रुकेगा.
राज ठाकरे की MNS भी रैली में शामिल
राज ठाकरे की MNS भी महाविकास अघाड़ी के रैली में में हिस्सा ले रही है. एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे भी आज खुद रैली में चलेंगे. वह दादर से CSMT तक लोकल ट्रेन से जाएंगे. मार्च के लिए माहौल बनाने के लिए, राज ठाकरे ने हाल ही में रंगशारदा हॉल में वर्कर्स की मीटिंग की थी और वोटिंग मशीन और वोटर लिस्ट के बारे में एक प्रेजेंटेशन भी दिया था. उन्होंने मुंबईकरों से बड़ी संख्या में मार्च में शामिल होने की अपील भी की थी.
विपक्ष की क्या मांग है?
- वोटर लिस्ट को अपडेट किया जाए
- वोटर लिस्ट से डुप्लीकेट नाम हटाए जाएं
- वोटर लिस्ट अपडेट होने तक चुनाव टाले जाएं
- 7 नवंबर तक वोटर्स को रजिस्टर किया जाए
मार्च का रूट क्या है?
यह मार्च दोपहर 1 बजे फैशन स्ट्रीट से शुरू होगा और मेट्रो सिनेमा और फिर मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन हेडक्वार्टर तक जाएगा. मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन हेडक्वार्टर के सामने स्टेज बनाया गया है, जहां हर पार्टी के प्रमुख नेता भाषण देंगे. इसमें उद्धव ठाकरे, राज ठाकरे, शरद पवार, बालासाहेब थोराट, शेकाप के जयंत पाटिल और कुछ दूसरे अहम नेताओं के भाषण भी होंगे.
कौन से नेता शामिल होंगे?
शरद पवार, NCP (SP)
उद्धव ठाकरे, शिवसेना (UBT)
राज ठाकरे, MNS
विजय वडेट्टीवार, कांग्रेस
बालासाहेब थोराट, कांग्रेस
सुप्रिया सुले, NCP (SP)
जितेंद्र आव्हाड, NCP (SP)
जयंत पाटिल, NCP (SP)
रोहित पवार, NCP (SP)
शशिकांत शिंदे, NCP (SP)
आदित्य ठाकरे, शिवसेना (UBT)
बाला नंदगांवकर, MNS
जयंत पाटिल, SKP
प्रकाश रेड्डी, CPI
अनिल परब, शिवसेना (UBT)
अनिल देसाई, शिवसेना (UBT)
अरविंद सावंत, शिवसेना (UBT)
राजन विचारे, शिवसेना (UBT)
सचिन अहीर, शिवसेना (UBT)
अंबादास दानवे, शिवसेना (UBT)
सुनील प्रभु, शिवसेना (UBT)
सुनील शिंदे, शिवसेना (UBT)
अविनाश अभ्यंकर, MNS
नितिन सरदेसाई, MNS
संदीप देशपांडे, MNS
अविनाश जाधव, MNS
नसीम खान, कांग्रेस
सचिन सावंत, कांग्रेस
अमीन पटेल, कांग्रेस
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने बनाई दूरी ?
वोट चोरी के मुद्दे आज विपक्ष की तरफ से निकाले जा रहे मोर्चे में सबकी नजरें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल और पूर्व अध्यक्ष नाना पटोले पर टिकी होगी. दोनों नेता अब इस मोर्चे के लिए आयोजित विपक्ष की बैठक से दूरी बनाई रखी है. वहीं, मुंबई कांग्रेस की अध्यक्ष और सांसद वर्षा गायकवाड़ को लेकर भी तस्वीर साफ नहीं हुई है. यह तीनों नेता इस मोर्चे में शामिल होंगे या नहीं इसको लेकर सवाल बना हुआ है.
ये भी पढ़ें-मुंबई एयरपोर्ट पर पकड़ी गई 47 करोड़ रुपये की ये ‘गैर कानूनी’ चीज, जानिए कैसे DRI ने पांच आरोपियों को दबोचा










